रायगढ़: एक ही इंजेक्शन को अलग अलग दाम मे बेच रहा था दुकानदार, ड्रग्स विभाग ने की कार्यवाही…

Screenshot_2023-07-20-08-00-00-718_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

रायगढ़: बुधवार को शहर के बूजीभवन चौक कान्हा मेडिकोज में एक ही इंजेक्शन के अलग अलग दामों में बिक्री की जा रही थी। इसका एनपीपीए भारत सरकार ने सेलिंग प्राइस 952 रखा है। मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान मेरोपेनम इंजेक्शन 1 ग्राम का कीमत लड़का लैब का 3225 रुपए था, जबकि वहीं फार्मूला का अन्य कंपनी की कीमत 1049 तथा 720 रुपए कंपनी ने 300 प्रतिशत ओवरचार्ज में बेचा था, जबकि एपीएए भारत सरकार ने इसे अधिसूचित कर इसका सेलिंग प्राइस 952 रखा है। निरीक्षण के दौरान अन्य नॉरकोटिक्स एंड नशीली औषधियों की खरीदी बिक्री का रिकार्ड मांग गया है, लेकिन मेडिकल संचालक सेल प्राइज का रिकार्ड नहीं दिखा सका। जांच के दौरान गडबड़ी मिलने पर दवाइयों की जानकारी मांगी गई, लेकिन मौके पर कोई भी दस्तावेज पूरे नहीं मिले। इसके बाद ड्रग्स विभाग कार्रवाई करते हुए शो काज नोटिस जारी भेजने की तैयारी कर रहा है। पिछले एक साल से ड्रग्स विभाग में ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम नहीं होने के कारण शहर में कार्रवाई कम हो गई थी। पिछले सप्ताह ही नए ड्रग्स विभाग की टीम ने पदभार संभाला है। शिकायत के बाद भुजीभवन चौक कान्हा मेडिकाज में कार्रवाई की गई और सैंपल लेकर स्टॉक बरामद किया है। इस दौरान अमित राठौर ड्रग्स इंस्पेक्टर, शास्वत तिवारी सैंपल असिस्टेंट ने कार्रवाई की।

Recent Posts