रायगढ़: ट्रेलर और स्कूल बस में भीषण टक्कर, दोनों वाहनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त…

IMG-20230719-WA0060.jpg

रायगढ़। रायगढ़ जिले मे दुर्घटना की खबरों से अखबार के पन्ने पटी रहती हैँ, आज फिर जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां बताया जा रहा है एक स्कूल बस और ट्रेलर के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना के ग्राम कंचनपुर के पास बुधवार की दोपहर 2 बजे सेंटान्स इंग्लिश मिडियम स्कूल की बस 10 बालक और 14 बालिकाओं समेत कुल 24 विद्यार्थीयों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी, इसी दौरान कंचनपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ बच्चे डर के मारे रोने लगे तो कुछ घायल हुए हैं। सड़क दुर्घटना को देख ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए और उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी दीपक मिश्रा और घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल बच्चों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजने में जुट गई। बस चालक का पांव स्टेरिंग में फंसा था। पुलिस ने कुछ ट्रक ड्राइवरों की सहायता से ट्रक के जरिये बस के केबिन के हिस्से को खींचवाया तब जाकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। बस चालक को इलाज हेतु रायगढ़ रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक फरार हो चुका था लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा तो पाया कि ट्रेलर चालक भी लहूलुहान हालत में है इसलिए उसे भी तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बारे में एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि “ट्रेलर और स्कूल बस हादसे में 4 बच्चे सामान्य रूप से घायल हैं। दो बच्चों का घरघोड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है लेकिन दो बच्चों को इंटरनल इंजरी होने की आशंका से उचित जांच और इलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। सुरक्षित बच्चों के पालकों को बुलाकर हमने उनके घर भेज दिया है। बस चालक जख्मी था इसलिए बेहतर उपचार हेतु उसे रायगढ़ भेजा गया है, वहीं ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसे भी चोट लगी है इसलिए इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। घटना कैसे हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहरहाल खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है सभी बच्चे सुरक्षित है बताया जा रहे हैं।

Recent Posts