रायगढ़: सनकी ने किया 02 युवकों की दिन दहाड़े हत्या, गाँव सहित पूरे अंचल मे फैली सनसनी, पढ़कर दहल जाएंगे आप….

IMG-20230719-WA0055.jpg

रायगढ़, जिले के तमनार थाना अंतर्गत गोढ़ी गांव में आज सुबह दो युवकों की दिनदहाड़े हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। दो नौजवानों की हत्या की खबर पूरे तमनार क्षेत्र में आगे की भांति फैल गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपनी तफ्तीश शुरू कर दी।
इस मामले में मृतक की पहचान शत्रुघन चौहान पिता साध राम चौहान उम्र 38, उद्धव चौहान पिता साध राम चौहान उम्र 40 ग्राम गोढ़ी थाना तमनार है। हत्या के मुख्य आरोपी हरि लाल उरांव व संदेही को तमनार पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मामले के पीछे पुरानी रंजिश तो नहीं, पुलिस हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
घटना के मामले में एसडीओ पर दीपक मिश्रा का कहना है कि “आज सुबह दो युवकों की मारपीट कर हत्या कर दी गई है। मामले में मुख्य आरोपी हरिलाल उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की संभावना है ग्रामीणों से संदिग्धों के बारे के पुछताछ की जा रही है।”बहरहाल, पुलिस ने मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी तमनार भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी हरिलाल से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। दोनों युवकों के हत्याकांड से जुड़ी हर कड़ी को पुलिस जोड़ने का काम कर रही है।

Recent Posts