बिलाईगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही….मादक पदार्थ (गांजा) परिवहन करते दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे…आरोपी से 05 किलो मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोटर साइकिल किया गया जप्त…

सारंगढ़ बिलाईगढ़:-वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक कामील हक के नेतृत्व में दिनांक 19-07-2023 को मुखबिर से सूचना पर एक मोटरसाइकिल क्रमांकCG11BH2793 में दो व्यक्ति बसना तरफ से मादक पदार्थ (गांजा) परिवहन करते बिलाईगढ़ की ओर आ रहे हैं की सूचना पर वन जांच नाका बिलाईगढ़ के पास घेराबन्दी कर. एक मोटरसाइकिल चालक और उसके साथी को लाल रंग के बैग मे रखे 05 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 05 किलो के साथ परिवहन करते पकड़ा गया । पकड़े गये मादक पदार्थ गांजा की, कीमत 25000 ₹ एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG11BH 2793 कीमत 40000 ₹ जुमला कीमती 65000 ₹ को विधिवत जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य धारा 20(b)NDPS ACT का होने से *आरोपी( 1 ) राकेशदास पिता राधेदास महंत उम्र 31 साल ग्राम रसोटा थाना बलौदा जिला जांजगीर*
*(2) कृष्णा कश्यप पिता स्व. दामोदर कश्यप उम्र 35 वर्ष ग्राम नंदपुरा (रसोटा) थाना बालौदा जिला जांजगीर* को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल सारंगढ़ भेजा गया l
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कामील हक Asi नरेंद्र मनहर , प्र.आर 956 निशांत दुबे प्र,आर 984 दुर्गेश सिंह आर.सत्येंद्र बंजारे शंकर कुर्रे ओमचंद साहू प्रवेश भारती नरेंद्र साव एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

