धनलक्ष्मी योजना बेटियों को 1 लाख की सहायता कर रही प्रदेश सरकार….

छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना लेकर आई है. जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ मिलकर सरकार बेटियों की अच्छी परवरिश के लिए उनकी मां को एक लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देती है.
ताकि उनका बचपन अच्छे से गुजरे और पढ़ाई भी कर सके. बीमा योजना के साथ बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है.
जिसमें यदि 18 साल की उम्र से पहले बच्चियों की शादी नहीं होती तो उन्हें एक लाख रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे अलग-अलग किश्तों में दिए जाते हैं. जो जन्म से लेकर उनके 18 साल के होने तक दिए जाते है. इसे सरकार की पायलट योजना के रूप में भी देखा जा रहा है. जो मुख्य रूप से राज्य के आदिवासी इलाकों में चलाई जा रही है. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन http://cgwcd.gov.in/ के माध्यम से किया जाएगा.
धन लक्ष्मी योजना में कब-कब मिलेगा पैसा?
सबसे पहले जन्म के पंजीकरण पर सरकार की ओर से पांच हजार रुपये दिए जाएंगे.
टीकाकरण के लिए समय के अनुसार पैसे दिए जाएंगे. यानी 6 वें सप्ताह, से लेकर 24 माह तक होने पर ज्लागने वाले टीकों के लिए प्रत्येक बार 200 रुपये दिए जाएंगे.
शिक्षा के लिए भी अलग-अलग कक्षाओं में उपस्थिति के अनुसार पैसे दिए जाएंगे ताकि बच्चियां स्कूल जाएं.
बच्ची के 18 साल की होने पर बाकी की राशी दी जाएगी.
पूरा पैसा बच्ची की मां के बैंक खाते में जमा किया जाएगा.
धन लक्ष्मी योजना का किसे मिलेगा लाभ?
योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के निवासी ही ले सकते हैं.
बच्ची के जन्म का प्रमाण पत्र होना जरुरी है.
बच्चियों का सम्पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए.
स्कूल में नाम दर्ज होने के बाद ही पढ़ाई के लिए पैसे ट्रांसफर किये जाएंगे.
बच्ची की शादी 18 साल से पहले नहीं होनी चाहिए. पहले शादी होने की दशा में बची हु राशी नहीं दी जाएगी. साथ ही माता-पिता सजा के भी पात्र होंगे.
परिवार का गरीबी रेखा से नीचे होना भी जरुरी है.
धनलक्ष्मी योजना के लिए इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
आधार कार्ड (माता-पिता का )
जन्म प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाते का विवरण
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
ईमेल आईडी
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

