तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर जंगली भालू ने किया जानलेवा हमला…

InShot_20210516_155100687-696x696-1.jpg

जगन्नाथ बैरागी

धरमजयगढ़। तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक के उपर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया है । भालू के हमले से घायल युवक को धरमजयगढ़ के सरकारी अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है ।

मिली जानकारी के मूताबिक धरमजयगढ़ के जमरगी डीह ग्राम पंचायत के आश्रीत ग्राम रजीदा में आज सुबह करीब 7 बजे तेंदूपत्ता तोड़ने गए सुखदेव राम नामक युवक के उपर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत थी कि युवक के आस पास में भी उंसके कुछ साथी तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे और उसकी चीख पुकार सुनकर उंसके पास जाने लगे तो भालू जंगल की ओर भाग गया।

युवक की जान तो बच गयी लेकिन भालू के हमले से उसका पैर लहू लुहान हो गया । उसी हालत में उसे चारपाई (खटिया) के सहारे जमरगी डीह (तकरीबन 3 किमी) लाया गया गया ।उंसके बाद निजी वाहन से उसे धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया जहाँ उसका इलाज जारी है।

Recent Posts