सारंगढ मे छत्तीसगढ़ चौहान (गांडा) समाज का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न… पदाधिकारियों ने शिक्षा के महत्व एवं समाजिक एकता पर दिया जोर…

IMG-20230704-WA0011.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में छत्तीसगढ़ चौहान (गांडा) समाज के समिति से ब्लाक व जिला का चुनाव एवं गठन होने के बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के नव नियुक्त जिला पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण समारोह के मुख्यअतिथि के.एल चौहान अपर कमिश्नर बिलासपुर विशिष्ट अतिथि हरिशंकर चौहान जिला नोडल अधिकारी जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं रोहित गुरुजी के अध्यक्षता में शनिवार को सारंगढ़ में कार्यक्रम संपन्न हुई। के.एल चौहान ने जिला अध्यक्ष रामाधार चौहान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल बाघे,सचिव फुलसाय चौहान एवं सभी पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई और समाज को संबोधित करते हुए शिक्षा पर जोर दिये, कहा कि समाज के हर बच्चों को अच्छे शिक्षा व उनकी पढ़ाई को विशेष ध्यान देना होगा। ओर समाज को हमेशा संगठित होकर काम करन की जरूरत है।जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने भी उद्बोधन दी, इस अवसर पर राजू चौहान,राधेश्याम चौहान, राजेन्द्र चोहान, विशिकशन चौहान, कृष्णा चौहान, गोविंद चौहान, रामेश्वर चौहान, सुभाष चौहान, उजागर नंद,मंहगू लाल चौहान, श्रीराम चौहान, राजेन्द्र दीप संतोष चौहान, नरेश चौहान, संकीर्तन नंद,दीपक देवराज, के अलावा समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Recent Posts