सारंगढ़: अपनी दुकान के सामने कागज में हाथ से सट्टा पट्टी लिखकर दांव लगवाते आरोपी गिरफ्तार….

सारंगढ़। कोतवाली थाना सारंगढ़ के जद मे कमलानगर फुलझरिया पारा मे सट्टा खेलने वाला आया है। सारंगढ़ पुलिस ने सटोरिया शिवा पटेल को रंगे हाथ पकड़ा है। 1400 रूपये का हिसाब तथा 950 रूपये नगद के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर 6 छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ पुलिस को मुखबिर सुचना मिला कि शिव पटेल नाम का व्यक्ति कमलानगर सारंगढ भैरव मंदिर जाने वाले रोड के पास अपनी दुकान के सामने कागज में हाथ से सट्टा पट्टी खिलवा रहा है। कि सूचना पर बताये जगह पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मोके पर एक व्यक्ति कागज पर अपने हाथ से सट्टा खिलाते मिला जिसका नाम पुछने पर शिव पटेल पिता रामनारायण पटेल उम्र 22 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 11 कमला नगर थाना सारंगढ का होना बताया जिसे गवाहो के समक्ष सझ पट्टी के 14100 रू0 का हिसाब नगदी रकम 950 रू0 एवं एक डांट पेन मिला जिसे गवाहो के समक्ष पंचनामा तेयार कर मुताबीक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का उक्त कृत्य धारा सदर 6 छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। मामला अजामनतीय होने से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

