सट्टा पट्टी लिखते एक व्यक्ति को बरमकेला पुलिस ने किया गिरफ्तार… मुख्य खाईवाल पुलिस के पहुंच के बाहर ?

IMG-20230704-WA0009.jpg

बरमकेला। वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जिले मे अवैध कार्य जुआ सद्ठ में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये गए हैं, जिनके निर्देशानुसार आज दिनांक 03 07 2023 को थाना प्रभारी विजय गोपाल को जरिये मुखबिर मोबाइल से सूचना मिला की सुभाषचोक गायत्री मंदिर के पास सट्ठ पट्टी के माध्यम से अंको पर दांव लगाकर सट्टा खिला रहा है, की सूचना पर रेड हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक प्र 476 कीर्तन लाल उरांव आरक्षक 914 अशोक पटेल, 746 रवि लाल भोय के साथ्‌ मुखबीर के बताएं जगह पे रेड की कारवाई किया गया। आरोपी निलचंद चौहान पिता स्व,रत्थू चोहान 35 वर्ष साकिन वार्ड क्र0 12 खरवानी पारा बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन नगदी रकम 1570 रु पाये जाने से आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 6 का घटना करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Recent Posts