सारंगढ़: जिले मे सक्रिय हुए बकरा चोर ! कोठा का ताला तोड़कर 42 हज़ार के 02 बकरे उड़ा ले गये चोर….

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सरिया थानार्नृतगत आने वाला ग्राम नदीगांव मे घर कोठा का ताला तोड़कर दो बकरा चोरी करने का मामला सामने आया है। सरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में विदेशी प्रसाद मांझी पिता पुनीराम मांझी उम्र 35 साल ने बताया कि वह ग्राम नदीगांव थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का निवासी है तथा बकरा पालन का व्यसाय करता है।
दिनांक 01/07/23 को खाना पीना खा करके रात्रि 01500 बजे सो गया था सुबह करीब 04:00 बजे मेरी मां तुला बाई मांझी उठकर देखी तो 02 नग बडा बकरा कोठा में नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर का बकरा कोठा के ताला को तोडकर अंदर घुस कर चोरी कर ले गया है। उक्त दोनो बकरा किमत लगभग 42000 हजार रूपये है। सरिया पुलिस ने प्रा्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ दो नग बकरा चोरी करने के मामले मे भादवि 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

