सारंगढ़: जिले मे सक्रिय हुए बकरा चोर ! कोठा का ताला तोड़कर 42 हज़ार के 02 बकरे उड़ा ले गये चोर….

IMG-20230704-WA0008.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सरिया थानार्नृतगत आने वाला ग्राम नदीगांव मे घर कोठा का ताला तोड़कर दो बकरा चोरी करने का मामला सामने आया है। सरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में विदेशी प्रसाद मांझी पिता पुनीराम मांझी उम्र 35 साल ने बताया कि वह ग्राम नदीगांव थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का निवासी है तथा बकरा पालन का व्यसाय करता है।

दिनांक 01/07/23 को खाना पीना खा करके रात्रि 01500 बजे सो गया था सुबह करीब 04:00 बजे मेरी मां तुला बाई मांझी उठकर देखी तो 02 नग बडा बकरा कोठा में नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर का बकरा कोठा के ताला को तोडकर अंदर घुस कर चोरी कर ले गया है। उक्त दोनो बकरा किमत लगभग 42000 हजार रूपये है। सरिया पुलिस ने प्रा्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ दो नग बकरा चोरी करने के मामले मे भादवि 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts