सारंगढ़ बिलाईगढ़: स्पंदना फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियो ने किया लगभग 13 लाख रूपये का गबन..?

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ में स्पंदना फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियो के द्वारा लगभग 13 लाख रूपये के गबन करने का मामला प्रकाश मे आया है। जोनल अधिकारी के शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी कर्मचारी राधेश्याम, महेश कर्ष, राजेन्द्र दिप के खिलाफ भादवि 420, 409 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जाहिद अली पिता शोकत अली उम्र 33 साल ने बताया कि वह सिवनी वार्ड क्रमांक 19 पोस्ट जिला सिवनी मध्यप्रदेश वर्तमान पता पचपेडी नाका होटल आई वी के पिछे रायपुर में रहता है तथा स्पंदना स्फूर्ति फाइनासियल लिमिटेड कंपनी में रायपुर जोन में जोनल अधिकारी के पद पर पदस्थ
है।उन्होने बताया कि स्पंदना स्पूर्ति फाइनासियल लिमिटेड कंपनी शाखा बिलाईगढ में तत्कालीन कंपनी के कर्मचारी राधेश्याम, महेश कर्ष, राजेन्द्र दिप के द्वारा कंपनी से महिलाओ को दी गई ऋ्रशा की वसुली राशि कुल 1296757/रू. को शाखा में जमा न कर अमानत में ख्यानत कर धोखाधडी किये है । उन्होने बताया कि भारतीय रिर्जतब बेंक के अधिन संचालित स्पन्दना स्पफूर्ति फाइनांसियल लिमिटेड कपनी रायपुर में जोनल अधिकारी के पद पर कार्यरत हु मेरे अधिनस्त् बिलाईगढ में कंपनी का शाखा है । कपनी में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर राधेश्याम सारथी पिता सेतराम सारथी निवासी अमलीडीह पोस्ट नवापारा जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग.जो कि शाखा में 27 दिसंबर 2019 से कार्यरत थे जिनके द्वारा 118 सदस्य से 1060501/रू. वित्त सहायक महेश कर्ष पिता जगमोहन कर्ष निवासी टेका पोस्ट पिथोरा जिला महासमुंद छ.ग. जो कि शाखा में 14 जुलाई 2020 से कार्यरत था जिसके द्वारा 69 सदस्यों से 155693/रू. वित्त सहायक राजेन्द्र दीप पिता केशव दीप निवासी सुखापाली पोस्ट सराईपाली जिला महासमुंद छ.ग. जो कि शाखा में 22 सितम्बर 2021 से कार्यरत था । जिनके द्वारा 30 सदस्यों से 80563/रू. उपरोक्त के द्वारा कंपनी के द्वारा दिये गये ऋ्रा राशि को अलग अलग सदस्यों से वसुली कर दिनांक 07 जनवरी 2021 से लगातार दिनांक 06 मई 2022 तक वसुली गई राशि को कंपनी में जमा न कर अमानत में ख्यानत कर कुल रकम 1296757/रू. को शाखा के तीनो कर्मचारीयों ने कंपनी के साथ धोखाधडी किये हे । जिसकी जानकारी कंपनी से ऋा लेने वाले सदस्यों क द्वारा शिकायत किये कि हमने ऋा की राशि जमा कर दिये हे उसके बाद भी कंपनी में ऋण बकाया दिखा रहा है । तब कंपनी क द्वारा 2021 से 2022 के लेनेदेन का आडीट टीम के सदस्य मिथुन लाल यादव महेश भरतकर, रविकांत राटोर, संजीव पाल से आडीट कराया गया जिनके द्वारा आडीट में पाया की कुल रकम 1296757/रू. गबन राधेश्याम सारथी, महेश कर्ष, राजेन्द्र दीप द्वारा किया गया है गबन किये राशि को कंपनी में जमा करने बोलने पर आज दिनांक 23.06.2023 तक उपरोक्त क द्वारा जमा नही किया गया । तीनो के द्वारा कंपनी क राशि का अमानत ख्यानत कर धोखाधडी किये हे । बिलाईगढ़ पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर तीनो कर्मचारियो के खिलाफ भादवि 420,409 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया हे।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

