माइनिंग विभाग की फिर एक कार्यवाही , दो गाड़ियों को किया जब्त सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के निर्देश पर किया गया कार्यवाही*

IMG-20210827-WA0019.jpg

सारंगढ़ टिमरलगा में जब ओवरलोड गाड़ियां खनिज जांच चौकी बेरियर से पार होकर गई और उसकी सूचना गार्ड लोगों द्वारा खनिज अधिकारियों को दिया गया । सूचना मिलते ही सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने तुरंत अपने इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया कि जाइए सड़क पर गाड़ियां आ रही है उसको पकड़िए । उसके बाद क्या था इंस्पेक्टर उमेश भार्गव अपने दल बल के साथ रायगढ़ के बाईपास रोड के पास गाड़ियों की राह देखते रहे । कुछ ही देर बाद गुडे़ली की ओर से दो ओवरलोड गाड़ियां आई , उसको जप्त कर लिया गया और थाने में खड़ा करा दिया गया । खनन माफियाओं में हड़कंप सी मच गई । खनिज विभाग लाख कोशिश कर रही है कि ओभरलोड गाड़ियाँ ना चलाएं , नियमानुसार चलाएं । लेकिन खनन माफियाओं द्वारा यह बात नहीं माना जा रहा है । इसीलिए आज माइनिंग विभाग रायगढ़ के द्वारा दो गाड़ियों को जप्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है ।

क्या कहते हैं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक –

उन्होंने दूरभाष के माध्यम से बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि दो लोड गाड़ियाँ टिमरलगा बेरियर पार होकर आ रही है । तभी हमने अपने खनिज इस्पेक्टर उमेश भार्गव को जाँच के लिए भेजा था । उन्होंने दो गाड़ियों पर कार्यवाही कर उसको थाने में खड़ा करा दिया गया है । हम आगे की जांच कर रहे हैं , अगर जांच में अनियमितताएं या नियम के विरुद्ध पाया गया तो उनके क्रेशरों पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी ।

Recent Posts