रायगढ़ टाईम्स विशेष

सारंगढ़ की जनता की मांग, सारंगढ़ में इस जगह पर हो कलेक्टोरेट परिसर…क्यों है यह जगह सबकी पहली पसंद…

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़ की जनता की मांग, अपर एवं सत्र न्यायालय के समीप हो कलेक्टोरेट परिसर…

रायगढ़। 15 अगस्त को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला घोषणा होते ही वर्षों प्रतीक्षित मांग पूर्ण होने पर सारंगढ़ वासियों में उमंग जागृत हुवी है। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद की कलेक्टोरेट और एसपी ऑफिस सारंगढ़ में ही रहेगा के पश्चात अटकलों का दौर जारी है की आखिर कहाँ होगा कलेक्टोरेट परिसर..? इस पर हमारी मीडिया टीम ने जनता को उनके सहूलियत और सुविधा के आधार पर सर्वे किया गया जिस आधार पर जो परिणाम आयी उसमे 83% लोगों का एकमत है कि कलेक्टोरेट परिसर अपर एवं सत्र न्यायालय के बगल में स्थित लगभग 15 एकड़ शासकीय भूमि में हो।

अपर सत्र न्यायालय क्यों है सारंगढ़ की जनता की पहली पसंद-

लोगों ने इस पर अपना-अपना राय व्यक्त किया जिसमें से कुछ का कहना है कि न्यायलय और कलेक्टोरेट परिसर एक जगह होने से जीलेवासियों को शासकीय कार्यों में सरलता और सुगमता होगी। वहीं कुछ नागरिकों की दलील है कि शहर से लगे होने के कारण आवागमन में सुविधा होगी। जब इस पर वकील अनुरोध पटेल से बात की गयी तो उन्होंने भी अपना मत रखा कि मल्टीपर्पज स्कूल, कॉलेज, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, कृषि ऑफिस, शिक्षा विभाग,फारेस्ट ऑफिस सहित कई शासकीय ऑफिस भी अपर सत्र न्यायालय के समीप ही है जो कि कलेक्टोरेट के लिए सर्वथा उवयुक्त होगा। तो इस तरह सारंगढ़ वासियों का एकमत राय है कि कलेक्टोरेट परिसर अपर एवं सत्र न्यायालय के दाएं साइड में स्थित लगभग 15 एकड़ शासकीय जमीन पर हो। ताकि दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों सहित, छात्र-छात्राओं, महिला एवं बुजुर्गों को भी सरकारी कार्यों में आसानी से लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *