सारंगढ़

गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा सारंगढ़ का श्री राधाकृष्ण राधाकृष्ण हॉस्पिटल… आयुष्मान से हो रहा निःशुल्क दूरबीन और लेज़र पद्धति द्वारा गुर्दे में पथरी के मरीज़ों का सफल ऑपरेशन… एसआरके हॉस्पिटल में ज़रूरत मंद लोगों के लिए प्रतिदिन लग रहा निशुल्क कैम्प…

सारंगढ़ अंचल में श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल जान बचाने के लिए एक जाना पहचाना परखा तथा भरोसेमंद संस्था है जहां कई हज़ार लोगो का आयुष्मान से निशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है इसी क्रम में पिछले दिनों पथरी के विभिन्न मरीज़ों का निशुल्क इलाज किया गया l
मरीज पारसनाथ जशपुर नगर का रहने वाला है, उसके दाहिने कमर के पास उसे दर्द होता था बुखार आ जाता था परेशान होकर वह रायगढ़ के एक हॉस्पिटल में चेकअप के लिए गया जहां पर डॉक्टर ने उसे सोनोग्राफी सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी, रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर साहब ने परसराम को बतलाया की उसके दाहिने गुर्दे में ढाई सेंटीमीटर का पथरी है ऑपरेशन करना पड़ेगा वह बेचारा ऑपरेशन के नाम से डर गया , यह बात उसने अपने घर वालों को और रिश्तेदारों को बतलाया, तो सारंगढ़ के एक रिश्तेदार ने उसे सलाह दी कि हमारे अंचल के श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में भी अच्छी सुविधा है अच्छे डॉक्टर है। यह ऑपरेशन यहां भी हो सकता है हम आपका सहयोग करेंगे ,देखरेख करेंगे, आप यहां ऑपरेशन करवा सकते हैं , मरीज का मनोबल बढ़ा उसने निर्णय लिया की ऑपरेशन वही करवाउंगा और वह सारंगढ़ आ गया, वह अपना रिपोर्ट लेकर श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ आया ,जहां डॉक्टरों ने उसे उचित सलाह दिया कि आपका दाएं गुर्दे में जो पथरी है उसे दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन करके निकाला जा सकता है फिर परसराम का कुछ टेस्ट करने के बाद मरीज के दाहिने गुर्दे के पथरी को डॉक्टर ए पटेल द्वारा सफल ऑपरेशन कर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद मरीज ने खुद कहा की ,यहां के डॉक्टरों ने मुझे पहले अच्छे से समझाया ,मेरा मनोबल बढ़ाया,उनकी बात सुनकर मेरे मन में जो डर था वह खत्म हो गया और मैं आज यहां से ठीक होकर जा रहा हूं मैं बहुत खुश हूं मुझे कुछ तकलीफ नहीं हुई और जो तकलीफ थी वह खत्म हो गई।

इसी तरह एक मरीज जिसका नाम रामदयाल निषाद उम्र 35 वर्ष है जो मानिकपुर का रहने वाला है उसके भी दाहिने गुर्दे में 3.5cm का पथरी था उसका भी श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में दूरबीन पद्धति से सफल ऑपरेशन किया गया।
ऐसे ही एक मरीज किशनलाल सिदार 74 वर्ष गांव सोठी शक्ति का रहने वाला है उनका भी गुर्दे में ही 2cm की पथरी का डॉक्टर ए पटेल द्वारा दूरबीन पद्धति से श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन किया गया।
श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल ने नित नये कीर्तिमान रचकर अंचल में लोगो के आस्था का केंद्र बन गया है और लोगों को रायगढ़ बिलासपुर और रायपुर से सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सक बुलाकर एक अच्छी चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कर रही है l

श्री राधा कृष्णा हॉस्पिटल में ज़रूरत मंद के लिए आयुष्मान से रोज़ ही निःशुल्क कैम्प —-डॉ डी डी साहू

गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सकीय सुविधा अब ग्रामीण अंचल में भी सभी के लिए एसआरके में उपलब्ध —-
डॉ निधु साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *