बसना – चारभाठा श्री हरी संकीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी एवम बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल ……

ग्राम चारभाठ अष्टप्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल शामिल हुए ।
ग्राम वासियों ने रूपकुमारी चौधरी एवम डॉक्टर एन के अग्रवाल का हर्ष उल्लास के साथ तिलक,लगाकर स्वागत किया उन्होंने श्री राधाकृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर रूपकुमारी ने कहा की भगवान के चरणों में ही शांति की अनुभूति होती है इस चरभाठा में हरिनाम यज्ञ को देखकर चारों धाम चारभाटा में आ गया है, जैसा लग रहा है प्रभु का आशीर्वाद आप सब पर हमेशा बना रहे।बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन. के. अग्रवाल ने कहा की भगवान का स्मरण अगर आप कुछ समय भी करते है तो निश्चय ही पाप कम होता है बेटियां वरदान से कम नहीं है बेटियां
शक्तिरूपा है बेटियां नहीं तो हम नही डॉक्टर एन के अग्रवाल ने कहा की बेटियों को बचाओ और बेटियों को खूब पढ़ाओ बेटियां माता पिता के साथ साथ पूरे देश का नाम रौशन जरूर करेंगी इस क्षेत्र में सुख शांति हमेशा बनी रहे भगवान सबको शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर सुरेश प्रधान जी,श्री नित्यानंद मिश्रा जी, श्री त्रिलोचन प्रधान जी,महाराज वेदप्रकाश तिवारी जी,महाराज चक्रधर कर जी दीनेश प्रधान जी,वृषभ प्रधान जी, हरिचरन प्रधान. जी, बोध कुमार प्रधानजी ,निरंजन यादव जी,प्रदीप बाहिधान जी मिनकेतन प्रधान जी,प्रदीप साहू जी,उपेन्द्र कुमार भोई जी,संतोष ताण्डी जी ,दिनेश प्रधान,नीराघर प्रधान जी, नंद दीप प्रधान जी, मथामणी प्रधान जी, लक्ष्मी नारायण मोई जी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।