रायपुर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने गधाभाठा में ग्रामीणजनों एवं बीजेपी कार्यकताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात…. 101 वें एपिसोड मे प्रधानमंत्री ने किया युवा संगम का जिक्र….

बसना विधानसभा अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने आज गधाभाठा में ग्रामीणों को सम्बोधित किया डॉक्टर एन के अग्रवाल ने गधाभाठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को ग्रामीणों तक पहुँचाया बताया कि इस बार ‘मन की बात’ का ये एपिसोड 2nd century का प्रारंभ है। पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रिट किया है। आप सबकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है। आप सभी ने जो आत्मीयता और स्नेह ‘मन की बात’ के लिए दिखाया है, वो अभूतपूर्व है, भावुक कर देने वाला है।

पीएम मोदी ने इस दौरान युवा संगम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलसंरक्षण को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘हम सबने एक कहावत कई बार सुनी होगी, बार-बार सुनी होगी – बिन पानी सब सून। बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, व्यक्ति और देश का विकास भी ठप्प पड़ जाता है। भविष्य की इसी चुनौती को देखते हुए आज देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। ये जल संरक्षण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *