रायगढ़: जिले में मिला नर हाथी का शव, करंट से मौत की आशंका, मौके पर पहुंचा वन विभाग का अमला..

IMG_20210822_140604.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ । रायगढ़ में फिर एक हाथी की मौत हुई है। इस बार भी रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत पोटिया गांव के धुरसा जंगल में बीती रात नर हाथी का शव मिला है. खेत किनारे जंगल में मृत मिले नर हाथी की प्रथम दृष्टया करंट से मौत होने की आशंका जताई गई है. फसल रखवाली के लिए खेत किनारे फेंसिंग किया गया है. हाथी की मौत की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गया है.

Recent Posts