मेडिकल कॉलेज से बिना जांच कराए लौट रहे मरीज ! 11 बजे के बाद डॉक्टर मिल जाएं तो आप लकी…? गरीब और ग्रामीणों हो रहे बेहद परेशान……
रायगढ़: चिकित्सा शिक्षा विभाग अब ओपीडी की टाइमिंग सुबह 9 से शाम 5 बजे करने का आदेश जारी किया है। संत गुरु घासीदास मेमोरियल गवर्नमेंट हास्पिटल में डाक्टरों के दबाव को देखते हुए दोपहर 2 बजे तक ओपीडी चलाने के लिए कहा है, लेकिन डॉक्टर किसी विभाग में डाक्टर सुबह साढ़े 11 बजे तो कुछ विभाग में दोपहर 1 बजे ही ओपीडी बंद हो जाता है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति और सस्ते इलाज के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के मरीज यहां आते हैं, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ता है।
टाइमिंग बढ़ाने के नए आदेश के बाद विरोध हुआ हास्पिटल प्रबंधन बैकफुट में आ गया था, पर डाक्टरों को दोपहर 2 बजे तक बैठने के लिए कहा था, अधिकतर विभागों के सीनियर डाक्टर तो दोपहर 1 बजे अपने चेंबर में नहीं मिले। हर ओपीडी में 300, 400 मरीज और आईपीडी में रोजाना 40- 50 मरीज होते हैं।
12 बजे के बाद सीटी स्कैन या रेडियोलाजी जांच में दिक्कत:
चर्म रोग विभाग, सर्जरी, ईएनटी जैसे विभाग दोपहर 1.15 बजे बंद हो गई थी, पर मानसिक रोग विभाग सहित अन्य विभागों में डॉक्टर्स बैठे हुए थे | इन सारी ओपीडी के साथ बाकी ओपीडी दोपहर 2 बजे तक बंद हो जाती । सीटी स्कैन समेत रेडियोलाजी विभाग दोपहर 12 बजे तक बंद हो रहा है पैथोलाजी विभाग में दोपहर 2 बजे तक काम होता है।
11.30 बजे तक डॉक्टर मिल जाएं तो आप लकी
मीडिया की टीम दोपहर 1.45 बजे मेडिसिन डिपार्टमेंट पहुंची तो ओपीडी खुला हुआ था, लेकिन यहां एमबीबीएस स्टूडेंटस और इंटर्न डाक्टर्स थे। इन लोगों से पूछा गया कि असिस्टेंट प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर (स्पेशलाइज्ड डाक्टर) नहीं
हैं क्या, तो इंटंर्स ने बताया कि सीनियर डाक्टर साढ़े 11 बजे तक रहते है।
1.30 बजे ही सर्जरी ओपीडी बंद, लौटना पड़ा मरीजों को –
कछार निवासी प्रेम लाल यादव बुधवार को गांवों से इलाज कराने के लिए सर्जरी विभाग के ओपीडी में पहुंचे, दोपहर 1.30 बजे ओपीडी बंद हो चुका था। ओपीडी पर्ची कटाने
के बाद डाक्टर नहीं मिले तो मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पास में शिकायत करने के पास चले गए । यादव ने बताया कि हास्पिटल में डाक्टर दोपहर 2 बजे तक मिल जाते यही समझ करके वह आए थे, नहीं मिले।
सीधी बात – डॉ. मनोज मिज, मेडिकल सुपरिटेंडट
(ओपीडी की टाइमिंग का पालन नहीं हो पा रहा है, ग्रामीण इलाकों से मरीज आने वापस जाना पड़ रहा है?
मै अभी छुट्टी में हूं, ओपीडी टाइमिंग को ले कर हमने पहले आदेश निकाला था, डीन के माध्यम से आदेश प्रसारित हुआ ।
( कोई भी ओपीडी टाइमिंग एकरूपता नहीं है, किसी भी समय में डॉक्टर्स उठकर चले जा रहे है?
ओपीडी के लिए सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक अनिवार्य रूप से बैठने के लिए कहा गया है, यदि डॉक्टर्स नहीं बैठ रहे होंगे, इसे दिखवाते हैं, व्यवस्था कराएंगे ।
(बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से मरीज आते हैं, उनकी परेशानी का क्या?
टाइमिंग में डॉक्टर्स नहीं मिलते है तो इसकी शिकायत मुझसे करें, इस संबंध में कोशिश रहेगी कि फिर से आदेश जारी कराया जाए।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
