बरमकेला विकासखंड में अभी तक पुस्तक और गणवेश वितरण नही हुआ पूरा,जानकारी लेने गए पत्रकारों पर बीइओ ने की अभद्रता
बरमकेला। बरमकेला विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण की जानकारी लेने गए पत्रकारों पर बीइओ एस एन भगत के द्वारा अभद्रता कर जानकारी नही देने की बात कही, उन्होंने जानकारी के दौरान पत्रकारों को कवरेज करने से बाधा उतपन्न करते हुए तुम लोग मेरे बड़े अधिकारी हो जो तुमको बताऊंगा, तुम लोग भागो करके उठकर बदसूलकी किया, यह हालत पत्रकारों पर है तो आमजन एवं शिक्षा विभाग की कर्मचारी पर किस तरह का बर्ताव करता होगा । आए दिन बरमकेला बीइओ के ऊपर विभागीय शिकायतें हमेशा सुर्खियों में रहता है । जिससे बरमकेला के पत्रकार उक्त विषय को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़,एवं जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत करने का मन बना लिया है । सरकार की ओर से संचालित प्राथमिक ,माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दी जाने वाली निशुल्क किताबों के वितरण में लापरवाही की जा रही है। इस संबंध में बरमकेला के शिक्षा अधिकारि एस एन भगत की लापरवाही की वजह से किताब वितरण में बच्चे बंचित है। दरअसल मौजूदा समय में कोरोना काल में बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा था,बुनियादी शिक्षा नए सत्र की शुरुआत में ही लापरवाही की भेंट चढ़ती दिख रही है। 13 दिन बीत गया पर जिम्मेदार स्कूलों में बच्चों को शत-प्रतिशत किताबों का वितरण नहीं कर सके। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जब अभी तक किताब का वितरण नहीं हो सका तो शिक्षा की अलख कब से जलाई जाएगी। इसे लेकर अविभावक चिंतित हैं।बेसिक शिक्षा विभाग ने नए शिक्षण सत्र की शुरुआत 2 अगस्त से बड़ी ही गर्मजोशी के साथ की। मगर बेसिक शिक्षा की बुनियाद सत्र की शुरुआत में ही हिलती नजर आ रही है। बानगी के तौर पर बरमकेला स्कूलों को लिया जा सकता है। यहां पर कुल प्राथमिक शाला 242,माध्यमिक शाला 121,हाई स्कूल 10 ,हायर सेकेंडरी 19 तथा 44 संकुल केंद्र बरमकेला विकास खण्ड में है । इनमें पढ़ने वाले लगभग 40 स्कुलो में पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण में 55 स्कूलों के बच्चों को आज तक किताब एवं गणवेश नहीं मिल सकी है। किताबों का वितरण भी आधा-अधूरा होने से शिक्षण कार्य पूरी तरह से बाधित है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेसिक शिक्षा की बुनियाद कितनी मजबूत बनाई जा रही है।
शिक्षा विभाग के खबरों का बहिष्कार-
बरमकेला अंचल में हुए इस घटना की कड़ी निंदा पत्रकारों के द्वारा किया गया है।और विकासखंड बरमकेला के समस्त पत्रकार एकजुट होकर शिक्षा विभाग की खबरों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
