सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा, खाते में आएगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी….

महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबर है कि कल हुए मोदी कैबिनेट में सरकार ने महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी को लेकर फैसला ले लिया है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। हालांकि इस बारे में अभी औपचारिक तौर पर ऐलान होना बाकि है।
मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार ने 1 जनवरी से लागू होने वाले डीए (Dearness Allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। अब यह मौजूदा 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। आपको बता दें AICPI-IW के आधार पर महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है। सरकार की तरफ से साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। जनवरी और जुलाई में इसे लागू किया जाता है। हालांकि इस घोषणा हर साल देर से ही होती है। जैसे इस बार जनवरी के महंगाई भत्ते का फैसला मार्च में लिया गया। इसी तरह जुलाई का निर्णय सितंबर- अक्टूबर में होता है।
मोदी कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते के आंकड़ों की समीक्षा की, लेकिन इस बारे में औपचारिक मंजूरी का ऐलान अभी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि डीए को बढ़ाकर 42% करने पर सहमति बनाई जानी है। सूत्रों का दावा है कि पीएम मोदी होली से पहले इसका ऐलान कर सकते हैं। होली के बाद वित्त मंत्रालय इसका नोटिफिकेशन जारी करेगा। मार्च की सैलरी के साथ ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होना है। कर्मचारियों को दो महीने का एरियर भी मिलेगा।
4% की बढ़ोतरी के साथ डीए (DA) बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा, जो कि जनवरी 2023 से लागू होगा। इस तरह कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ दो महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा। 18000 रुपए की बेसिक वालों की सैलरी में 720 रुपये महीने की बढ़ोतरी होगी। यानी उन्हें दो महीने के एरियर के रूप में 1440 रुपये मिलेंगे। लाखों पेंशनर्स को भी होली का गिफ्ट दिया गया है। महंगाई राहत (DR Hike) में भी सरकार ने 4% इजाफा करने का फैसला किया है। यानी अब पेंशनर्स को भी 42% की दर से महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगा।
न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

