शर्मनाक: बच्चे के रोने से परेशान मा ने बच्चे के मुंह मे चिपका दिया फेवीक्विक, फिर……?
बच्चों का रोना बहुत आम बात है. छोटे बच्चे बिना बात के ही रोते रहते हैं, जिससे कई बार घर के लोगों को चिड़चिड़ापन हो जाता है. बच्चों के रोने से मां-बाप को भी कई बार परेशानी होती है. ऐसे में बच्चों को चुप कराना किसी बडे़ काम से कम नहीं होता. मां अपने रोते बच्चे को चुप कराने के लिए तमाम तरह की कोशिशें करती है. लेकिन एक मां ने अपने बच्चे को चुप कराने के लिए बहुत ही खतरनाक कदम उठाया था.
बिहार के छपरा जिले से कुछ महीनों पहले एक घटना सामने आई थी. यहां एक मां ने अपने मासूम बच्चे को चुप कराने के लिए बहुत ही दर्दनाक तरीका अपनाया था. मां अपने बच्चे के रोने से इतने चिड़चिड़ेपने में आ गई थी कि उसको चुप कराने के लिए मां ने बच्चे के होठों पर फेविक्विक लगा दिया था.
इस घटना की जानकारी जब बाप को हुई थी तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी.
बच्चे के पिता ने बताया कि कुछ काम करने के बाद जब वह वापस आए तो उन्होंने पाया कि उनका बच्चा बहुत शांत है. उन्हें ऐसा लगा कि वह कुछ बोलने की कोशिश कर रहा है. बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा था. पिता ने आगे बताया था कि जब उन्होंने अपनी पत्नी से इसके बारे में पूछा था तो उसने बताया था कि वह पूरे समय रोता रहता है.
मां ने बताया कि इस कारण उसने बच्चे के होठों पर गोंद लगा दी थी, ताकि वह चुप रहे. पिता ने जब अपने बेटे को पास से देखा था तो उन्हें उसके मुंह पर कुछ लगा हुआ नजर आया था. इसके बाद शुरू में उन्हें लगा था कि कपड़े धोने वाला सर्फ उसके मुंह पर लग गया है. लेकिन जब उन्होंने उसे हटाने की कोशिश की तो वह नहीं हटा.
इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछताछ की थी, तब जाकर घटना का खुलासा हुआ था. इस घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घटना को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए थे. क्योंकि अपने आप में मामला बिल्कुल अलग था. हालांकि बच्चे को ज्यादा खतरा नहीं पहुंचा था और इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर हो गई थी.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
