क्रिकेट खबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर मे कल, तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत का प्लेइंग इलेवन रहेगा ऐसा..!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला बुधवार 1 मार्च से भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा ।
वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच पर फैंस की नजरें हैं।सबसे बड़ा सवाल यह है कि तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत का प्लेइंग इलेवन क्या होगा ? क्या कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेंगे ?
ओपनिंग विभाग में होगा बदलाव
तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव ओपनिंग में विभाग में नजर आता है। दरअसल केएल राहुल पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं ।ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती है। केएल राहुल की जगह तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल खेल सकते हैं।ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पारी का आगाज कर सकती है।
मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी
मध्यक्रम में बदलाव की संभावना नहीं है।नंबर तीन की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर होगी।वहीं नंबर चार पर विराट कोहली खेलेंगे। श्रेयस अय्यर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है । वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत खेल सकते हैं।
अश्विन और जडेजा फिर बरपाएंगे कहर
तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन-जडेजा की जोड़ी खेलेगी। पहले दो टेस्ट मैचों के तहत ये दोनों कंगारू टीम के लिए काल बने थे। वहीं स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना तय लगता है।
इन तेज गेंदबाजों को मिलेगा
भारत की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका मिलना तय है। दोनों ही इस सीरीज में टीम इंडिया को संतुलित करने का काम कर रहे हैं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

