सरकारी योजना: सिर्फ 55 रुपये की प्रीमियम देकर पाएं 3000 रुपए प्रति महीना, ऐसे ले इस योजना का लाभ…

केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यूं तो देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. लेकिन सरकार का ज्यादा फोकस देश के अन्नदाता यानी किसान पर है.
यही वजह है कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक के बाद एक नई-नई योजनाएं ला रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी सरकार ने किसानों के आर्थिक स्तर को उठाने के उद्देश्य से ही शुरू की है. बहरहाल, आज हम आपके लिए जिस योजना की जानकारी लेकर आए हैं, वो पीएम किसान सम्मान निधि योजना नहीं, बल्कि पीएम किसान महाधन योजना है. मोदी सरकार की इस योजना के अंतर्गत किसानों के लिए 3000 रुपए महीना तक पेंशन की व्यवस्था की है.
केवल 55 रुपए महीने की ही प्रीमियम
पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojna) की अगर बात करें तो इस योजना लाभ किसानों को 60 साल की उम्र के बाद मिलेगा. जबकि इस सरकारी बीमा योजना का प्रीमियम 18 से 40 वर्ष की उम्र तक के किसान भर सकते हैं. आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए किसान को केवल 55 रुपए महीने की ही प्रीमियम भरनी है, जिसके बदले में उसको 60 साल की आयु के बाद 3000 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.
जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ
देश का कोई भी किसान जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, इस योजना का लाभ उठा सकता है. योजना में आवेदन के बाद किसान के केवल 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की मासिक किस्त जमा करनी होगी. हालांकि योजना में जमा की जाने वाली राशि उसकी उम्र पर निर्भर करेगी. योजना के लाभार्थी किसान की उम्र 60 साल हो जाने के बाद उसको 36 हजार रुपए सालाना यानी 3000 रुपए मासिक पेंशन मिलने लगेगी. इस दौरान अगर किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को योजना का 50 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा. मतलब मृतक किसान की पत्नी को 15 सौ रुपए मासिक की किस्त मिलेगी.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

