बोर पाइप में पत्थर डालने पर झगड़ा हुवा जानलेवा..आरोपी गिरफ्तार..
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तीपाली में खेत पर लगे बोर पाइप में पत्थर डालने की बात पर दो लोगों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर पर टांगा से हमला कर दिया। घायल हुए व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसने आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बस्तीपाली में समुंदर लाल राठिया (42 वर्ष) और तेल सिंह राठिया (45 वर्ष) का खेत एक ही जगह अगल-बगल में है । तेल सिंह अपने चुंआ डोली खेत में बोर लगाया है जिसके बोर पाईप में कोई पत्थर को डाल दिया था जिसे लेकर कल दोपहर 12.00 बजे तेल सिंह, समुंदर लाल को तुम बोर पाइप में पत्थर डाल दिये हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर टांगा से सिर माथा में मारा जिससे समुंदर लाल राठिया को गंभीर चोट आई है ।
घटना के संबंध में समुंदर लाल राठिया के भतीजे नरेश राठिया के रिपोर्ट पर धारा 294, 506(B),307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी तेल सिंह राठिया पिता स्व. गणेश राठिया उम्र 45 वर्ष निवासी बस्तीपाली थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । घायल की मौत होने की सूचना पर प्रकरण धारा में 302 जोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
