छत्तीसगढ़:रेलवे पुलिस की एंटी क्राइम टीम की बड़ी सफलता,10 लाख 40 हजार रूपये का गांजा के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार…

n4675036201675249695970eae432a94b2f4bf92fb963446c06b9b1f15b45816d64de901422b2533e35c437.jpg

शासकीय रेलवे पुलिस की एंटी क्राइम टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने छह लोगों को 10 लाख 40 हजार रुपये का गांजा बरामद किया है।

एसआरपी रेल के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन में जांच की दुर्ग छोर पर प्लेटफार्म नंबर 2-3 ओवरब्रिज़ के पास पांच लोग संदिग्ध स्थिति में नजर आए। पुलिस को देखकर इधर- उधर छिपने का प्रयास करने लगे। इस पर उनसे सामान्य पूछताछ की गई। जिस पर उन्होंने अपना नाम प्रवीण कुमार( 27) निवासी मंदिर हसौद रायपुर, अक्षय पाल(20) वर्ष निवासी चांदनी मुंडा जिला रायगड़ा ओड़िशा, रवि बीडीकर (25 ) वर्ष निवासी आर्केनगर बेहारा कॉलोनी रायगड़ा ओड़िशा, बिज्जू पालका (22) निवासी ऍमके राय ब्लॉक मुडारी जिला रायगड़ा ओड़िशा व चिन्नू श्रीराम (27) निवासी मुनपुर गाँधी नगर वार्ड न.7 जिला रायगड़ा ओड़िशा बताया।

इस बीच जब उनके पास रखे बैग की तलाशी ली गई तो उनके पास से 84 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (गांजा ) जब्त हुआ। जब्त गांजा की कीमत 84 हजार रुपये आंकी गई है। वहीं एक व्यक्ति प्रीतम साहू (25) निवासी पपरेंदा थाना – चिल्ला /जिला बांदा उत्तर प्रदेश के पास से 20 किलो गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत 20 हजार रुपये हैं। इस तरह दोनो मामले में लगभग 10 लाख 40 हजार रूपये का गांजा बरामद हुआ है। जीआरपी की इस नवगठित टीम की महीने भर के अंदर छटवी कार्रवाई है। कार्रवाई के बाद टीम ने जब्त गांजा समेत आरोपितों को रायपुर ज़ीआरपी थाना के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने आरोपितों के खिलाफ 20 (बी) नार्कोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबध किया है।

इस कार्रवाई में विशेष रूप से प्रधान आरक्षक इंद्रजीत बघेल,आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर, राजा दुबे का विशेष योगदान रहा है। मालूम हो कि शासकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक के द्वारा करीब 20 दिन पहले इस टीम का गठन किया गया है। टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मी बिलासपुर जीआरपी थाना के हैं टीम लगातार गांजा तस्करी के मामले पकड़ रही है।

Recent Posts