जांजगीर

कलेक्टोरेट में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले शख्स को पुलिस पुलिस ने किया गिरफ्तार..भृत्य के पद में नौकरी लगाने के लिए लिया था 60000 रुपये…

जगन्नाथ बैरागी

प्रार्थी छेरकाराम बघेल पिता गंगाराम बघेल उम्र 51 वर्ष जो कि चुरतेला थाना डभरा जिला जांगीर चांपा का निवासी है उसने अपने लड़के को 2016 मे कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा मे भृत्य पद पर नौकरी लगाने के नाम से संतोषदास महंत निवासी भैरोताल छुराकछार को दिनांक 05.01.2017 एवं दिनांक 21.01.2017 को कुल 60000 रू. दिया था। आरोपी सन्तोष दास महंत ने कलेक्टोरेट के अधिकारियों के बीच अपनी पहचान बताते हुवे 60 हज़ार में नौकरी लगवा दूंगा कहा था। सरकारी नौकरी के लालच में छेरका बघेल ने 60 हज़ार की रकम संतोष महंत को दे दी थी। परन्तु 2016 से अब तक न तो नौकरी लगी न ही संतोष महंत ने पैसा वापिस किया। खुद को ठगा महसूस कर छेरका बघेल ने थाने में शिकायत की। ठगी कर ले जाने के विरूद्ध शिकायत पर सम्पूर्ण जांच करने पर संतोष महंत द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी धोखाधड़ी करना पाये जाने से अप क्र. 36/2021 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारूल माथूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा बी.एस.खुण्टिया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले मे विशेष रूची लेकर उनि. गोपाल सतपथी के नेतृत्व मे विशेष टीम तैयार कर भैरोताल छुराकछार थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा भेजा गया। पुलिस टीम ने भैरोताल छुराकछार पहुचकर दिनांक 14.05. 2021 को आरोपी संतोषदास महंत को उसके निवास पर दबिस दिया। हिरासत पर लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया जिसमे आरोपी ने अपने कथन मे दिनांक घटना समय को नौकरी लगाने के
नाम पर 60000 रू. का ठगी कर लेना अपना जुर्म स्वीकार किया एवं ठगी कर ले गये पैसे को खर्च करना बताया। जिसे दिनांक 14.05.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड लेकर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी.आर. टंडन, उनि गोपाल सतपथी, सउनि.
सियाराम यादव, का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *