लेबर कार्ड धारक परिवार के बच्चो को 25 हजार रुपये स्कॉलरशिप देती है यहां की सरकार, ऐसे करें आवेदन….

n46286909416739583528194993241e74ef3904710c21500edc94cb13130bf2776ce01b900cf6f77afe70a5.jpg

बिहार सरकार जनता के हित में कई योजनाएं चला रही है जिनमें से एक भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों के लिए भी है। अगर आप बिहार श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराते हैं तो आपका श्रमिक कार्ड (Labour Card) बन जाएगा।

एक बार आपका श्रमिक कार्ड बन जाने के बाद आपके बच्चे बिहार श्रम विभाग से छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बिहार सरकार श्रमिक कार्ड धारकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करती है। बिहार लेबर कार्ड धारकों के बच्चों को 10,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।

बिहार लेबर कार्ड स्कॉलरशिप के तहत मजदूरों के बच्चों को पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके लिए छात्र के माता-पिता या दोनों में से किसी एक के पास लेबर कार्ड होना चाहिए। मजदूरों के पढ़ने वाले बच्चों के लिए बिहार लेबर कार्ड स्कॉलरशिप की भी शर्तें हैं। एक श्रमिक के अधिकतम दो बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सकता है।

स्कॉलरशिप के लिए पूरी करनी होगी ये शर्तें

योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 80 फीसदी या उससे ज्यादा अंक लाने पर 25 हजार रुपये दिए जाते हैं। जबकि 70 प्रतिशत से 79.99 प्रतिशत अंक लाने पर 15 हजार रुपये और 60 से 69.99 प्रतिशत अंक लाने पर 10 हजार रुपये दिए जाते हैं। अगर माता-पिता में से किसी एक के पास लेबर कार्ड है और आप नंबर की शर्त को पूरा करते हैं तो आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह लेबर कार्ड है। इसे लेबर कार्ड के साथ-साथ श्रमिक कार्ड और मजदूर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। जैसे राजमिस्त्री, बढ़ई, लुहार, पेंटर, मजदूर या किसी भी तरह के मजदूर।

बिहार लेबर कार्ड स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदक छात्र का आधार कार्ड
माता-पिता या किसी एक का लेबर कार्ड
छात्र के नाम बैंक खाता पासबुक
आवास प्रामाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

Recent Posts