पीएम आवास योजना से बदल रही गांवों की तस्वीर बोड़ा, बिलाईगढ़ निवासी गनेशी बाई पक्के मकान में बिता रहीं अब खुशहाल जीवन…

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 जनवरी 2023/ जिले के विकासखण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत बोड़ा में निवासरत गनेशी बाई को पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2018-19 में पक्का आवास स्वीकृत हुआ। योजना का लाभ मिलने से पहले गनेशी बाई कच्चे मकान में जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रही थी। उन्होंने बताया कि मकान कच्चा होने से बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बारिश में उनका मकान क्षतिग्रस्त तो होता ही था और साथ में घर की दीवारों में पानी का रिसाव होने से पूरे घर में नमी बनी रहती थी। साथ ही दीवार जर्जर होने के कारण जहरीले कीड़ों और सांप की समस्या भी होने लगी थी। इन सब समस्याओं से अब उन्हें निजात मिल गई है। योजना का लाभ मिलने से गनेशी बाई बहुत ही खुश हैं। उन्होंने कहा कि पक्का आवास बन जाने से अब मौसम की चिंता भी नहीं रहती है। अब वे निंश्चित होकर अपने पक्के मकान में रहती हैं और योजना का लाभ पाकर उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित की है।
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025