कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने सहकारी उचित मूल्य की दुकानों का किया निरीक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 11 से 15 की सहकारी उचित मूल्य की दुकान और वार्ड क्रमांक 13 की दुकान का निरीक्षण किया। वार्ड क्रमांक 11 से 15 की दुकान शालू महिला एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित होता है एवं वार्ड क्रमांक 13 की दुकान माँ अग्नि ज्वाला समूह द्वारा संचालित किया जाता है। कलेक्टर ने दुकान संचालन करने वाले सदस्यों से पॉस मशीन से हितग्राहियों को चावल आबंटन की प्रक्रिया करवा कर देखा। निरीक्षण में उपस्थित फूड इंस्पेक्टर ने चावल की खरीदी भी किया। इसके अलावा कलेक्टर ने दुकान में चावल तथा एफआरके राइस के आबंटन के बारे में जानकारी ली। साथ ही दुकान से प्रदान की जाने वाले अन्य सामग्री नमक, शक्कर के आबंटन तथा स्टॉक के भौतिक सत्यापन की भी जानकारी ली एवं निरीक्षण पंजी में एंट्री की गई। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव एवं खाद्य विभाग की टीम उपस्थित रही।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

