रायगढ़: बीकॉम की छात्रा ने की आत्महत्या, घर के छत का दरवाजा बंद कर लगा ली फांसी…

रायगढ़। वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक की बेटी ने सोमवार दोपहर अपने घर के छत का दरवाजा बंद करते हुए असमय फांसी लगा ली। मृतिका बीकॉम सेकेंड ईयर की प्रायवेट छात्रा थी। मामले का सच जानने के लिए पुलिस अब युवती का मोबाईल फोन जब्त करते हुए सोशल मीडिया खंगालेगी। यह दुखद घटना शहर के चक्रधर नगर थाने के ठीक पीछे केलो विहार कॉलोनी के है।
मामले की विवेचना कर रही सहायक उपनिरीक्षक संतरा चौहान ने बताया कि केलो विहार कॉलोनी में उपभोक्ता फोरम के समीप रहने वाले एचआर नागवंशी वर्तमान में अंबिकापुर में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक के रूप में पदस्थ हैं। नागवंशी की 2 बेटी और 1 बेटे में सबसे छोटी लीना बीकॉम सेकेंड ईयर की प्रायवेट परीक्षा दिलाने की तैयारी कर रही थी। सोमवार अपरान्ह लगभग 12 बजे श्रीमती नागवंशी बाजार निकली तो लीना अपने घर के छत की तरफ गई थी।
तकरीबन घंटेभर के बाद श्रीमती नागवंशी बाजार से घर लौटी तो नीचे कमरे में लीना को न देख उन्हें लगा कि बेटी छत में धूप सेंक रही है। मां ने नीचे से लीना को काफी आवाज देकर बुलाया, मगर कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में परिजन जब ऊपर गए तो छत के दरवाजे को बाहर से बन्द पाया। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा खोलने के लिए लीना नहीं आने पर मां ने जब किसी तरफ ब्रश की मदद से दरवाजा खोलकर छत पहुंची तो वहां का मंजर देख एकबारगी उनकी रूह तक कांप उठी।
दरअसल, छत के एस्बेस्टस सीट के पाईप में बंधे चुनरी के फंदे पर लीना संदिग्ध परिस्थितियों में लटक रही थी। फिर क्या, बदहवास मां की चीख चीत्कार सुनकर एचआर नागवंशी छत गए तो मौके की नजाकत को भांप फिर घटना की सूचना चक्रधर नगर थाने में दी गई। पुलिस के आने पर झूलती लीना को नीचे उतारा गया तो पता चला कि उसकी जान चली गई थी। तदुपरांत, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। बताया जाता है कि लीना का कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ, इसलिये पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त किया ताकि कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया खंगाला जा सके।
इंस्टाग्राम में 10 हजार से अधिक हैं फॉलोवर्स
बीकॉम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने वाली लीना नागवंशी को जानने वाले बताते हैं कि वह बिंदास स्वभाव की थी। लीना मोबाइल फोन से वीडियो बनाने की काफी शौकीन थी, इसलिए वह अक्सर रील्स बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी करती थी। यही वजह है कि इंस्टाग्राम में उसके 10 हजार से अधिक फॉलोवर्स हो चुके हैं। वहीं, खुलासा उस बात का नहीं हो पाया कि आखिर ऐसी क्या परेशानी हुई कि लीना को जिंदगी छोडऩी पड़ी।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

