बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के 02 बेटे आईपीएल मे बिखेरेंगे जलवा: एक महेंद्र सिंह धोनी की टीम मे तो दूसरा खेलेगा किंग्स इलेवन पंजाब के लिए…

IMG-20221224-WA0022.jpg

छत्तीसगढ़ की सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया और अजय मंडल आर्डपीएल के 16वें सीजन के लिए दो अलग अलग टीमों में चुन लिए गए हैं। हरप्रीत को पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपए में खरीदा। जबकि अजय मंडल को धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज में टीम में शामिल किया।

हरप्रीत इसके पहले पुणे वारियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मध्यप्रदेश से चुने गए हैं। लेकिन अजय मंडल पहली बार दमखम दिखाएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने मुश्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे में प्रदर्शन के दम पर ऑक्शन क्वालीफाई किया। वहीं, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने 13 लोगों के नाम इस सीजन के लिए भेजे थे।

ये खिलाड़ी थे ऑक्शन लिस्ट में

छत्तीसगढ़ के स्टार ऑलराउंडर शशांक सिंह जो पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे का हिस्सा थे। हालांकि, प्रदशन अच्छा नहीं होने के चलते उन्हें रिलीज कर दिया। बैटसमेन अमनदीप खरे, सुभम अग्रवाल और बालर रवि किरण जैसे प्लेयर्स को आक्शन के लिए चुना गया था मगर इन पर किसी ने हाथ नहीं डाला।

छत्तीसगढ़ के शशांक के फैन हो गए थे हरभजन

छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह का बल्‍ला आईपीएल 2022 में चल चुका है। गुजरात टाइटंस और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच हुए मुकाबले में सिक्सर की हैट्रिक लगाकर शशांक ने ऐतिहासिक पारी खेली। 8 महीने पहले आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे शशांक सिंह ने 20वें ओवर में दुनिया के तेज और शानदार बालर्स में शुमार लोकी फर्ग्यूसन की आखिरी तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े। शशांक ने छह गेंदों पर 25 रन बनाए।

मैच में बैक टू बैक 3 सिकसर लगाने के बाद हरभजन सिंह
भी शशांक सिंह के फैन हो गए। उन्होंने खुले दिल से कहा कि भाई मान गए शशांक सिंह ने यह साबित किया है कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।उन्होंने इतने वक्त तक जो मेहनत की आखिरकार उसका फल मिला है, और इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैं तो इनका फैन हो गया हूं।

Recent Posts