सारंगढ़: महुआ शराब का राजकुमार चढ़ा आबकारी के हत्थे, 200 लीटर महुआ शराब बनाने की सामग्री जप्त….

सारंगढ़: सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे खौफ का पर्याय बन चुके अनिल बंजारे की जब प्रमोशन की बात तस्करों मे चली तो मानो उनके लिए कोई ईद या दिवाली का माहौल व्याप्त था। और हो भी क्यों ना जब सभी शराब तस्करों के हर उस ठिकाने जहाँ वो खुद को सबसे ज्यादा मकबूल या सुरक्षित समझते हों व्हा वहाँ अनिल बंजारे ने अपने ख़ुफ़ियां तंत्र के बदौलत ना सिर्फ रेड मारी हो बल्कि उन तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा है। तबसे सबकी जुबासन पर पर बस एक ही हुवा की कब अनिल बंजारे यहाँ से भगे और कब वो अपना अवैध धंधा स्टार्ट करें। लेकिन नियति और प्रशासन ने उनको इस मोद पर खड़े कर दिया है की ना सिर्फ अनिल बंजारे यहाँ पदस्त हैँ बल्कि उनके शक्ति मे भी इज़ाफा हो गया हैं। कल तक जो अनिल बंजारे आबकारी उपनिरीक्षक थे आज सहायक जिला आबकारी अधिकारी बन चुके हैँ।

काफी लंबे समय से महुआ शराब के अवैध कारोबार में लिप्त सरगना कहे जाने वाले राजकुमार साहू पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे की गाज गिरी है। मुखबिर की सूचना पर अनिल बंजारे एवम उनकी टीम ने राजकुमार साहू के ठिकानों पर छापेमार कारवाई करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब तथा महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्रियां जप्त किया है।

गौरतलब है की राजकुमार साहू पर अनिल बंजारे की पहले से ही पैनी नजर बनी हुई थी परंतु राजकुमार इतना चालाक है की वह हर बार आबकारी के कारवाई से बच निकलने में कामयाब होता रहा। लिहाजा देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर आखिरकार अनिल बंजारे एंड टीम को बड़ी सफलता मिली जिसमे उन्होंने राजकुमार साहू को रंगे हाथ धरदबोचा ।
इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे ने बताया की राजकुमार साहू पिछले कई वर्षो से क्षेत्र में महुआ शराब का अवैध कारोबार कर रहा था जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर उसके ठिकानों पर टीम के द्वारा दबिश देकर 200 लीटर महुआ शराब एवम महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्रियां जप्त किया गया है वही आरोपी राजकुमार साहू के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(२) की कारवाई कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया ।
- सारंगढ़ मीडिया हाउस का 21 दिसंबर रविवार को होगा शुभारंभ..17 चैनलों का संयुक्त कार्यालय है सारंगढ़ मीडिया हाउस.. - December 20, 2025
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025

