अवतार 2 का धमाल रिलीज से 10 दिन पहले तोड़ा इंडियन सिनेमा की अडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड….

Avatar: The Way of Water ने रिलीज़ से पहले ही इंडियन सिनेमा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है. इस फिल्म ने रिलीज़ से 10 दिन पहले अडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है.
जेम्स कैमरन डायरेक्टेड ‘अवतार 2’ 16 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए शेड्यूल्ड है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट आई है. उसके मुताबिक ‘अवतार- द वे ऑफ वाटर’ भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे तेज अडवांस बुकिंग वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने सोमवार की शाम बुकिंग बंद होने तक 10 करोड़ रुपए की नेट कमाई कर ली है. सनद रहे, ये अडवांस बुकिंग शुरुआती तीन दिनों (16, 17 और 18 दिसंबर) के लिए है. इससे पहले ये रिकॉर्ड Doctor Strange: In The Multiverse Of Madness के नाम था. MCU की इस फिल्म ने अडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा रिलीज़ से 9 दिन पहले छुआ था. जबकि ‘अवतार 2’ ने 10 दिन पहले ही कारनामा कर दिया.
‘अवतार 2’ की पहले दिन के टिकटों की अडवांस बुकिंग भी काफी हेल्दी बताई जा रही है. Sacnilk डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के ओपनिंग डे के लिए 4.8 करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके हैं. फिल्म की रिलीज़ होने तक इस आंकड़े में इजाफा होना पक्का है.
इंडिया में सबसे ज़्यादा अडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड Avengers- Endgame के नाम है. रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म के 65 करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके थे. शुरुआती तीन दिनों के लिए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ही फिल्म है. उस फिल्म का नाम है Spider-Man: No Way Home. जॉन वॉट्स डायरेक्टेड इस फिल्म की रिलीज़ से पहले 47 करोड़ रुपए के टिकट बिक गए थे.
2009 में Avatar रिलीज़ हुई थी. रिलीज़ के बाद ये दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. उसका रिकॉर्ड एवेंजर्स- एंडगेम ने तोड़ा. अभी दुनिया की सबसे कमाऊ यही दो फिल्में हैं. ‘अवतार’ ने तीन ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम किए. अब उसका सीक्वल ‘अवतार- द वे ऑफ वाटर’ आ रही है. इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, ज़ोई सल्डाना, सिगोर्नी वीवर, स्टीवन लैंग और केट विंसलेट ने लीड रोल्स किए हैं. जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं, ‘अवतार- द वे ऑफ वाटर’ 16 दिसंबर, 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

