रायगढ़:तालाब और कुएं में डूबने से दो लोगों की गई जान….

WhatsApp-Image-2022-11-24-at-12.01.50.jpeg

तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से असमय मौत हो गई। इसी तरह पड़ोसी के खेत स्थित कुएं में गिरने से मिर्गी पीड़ित किसान की भी जान चली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। धौराभांठा के पुटूकछार निवासी अनिल पंडो पिता वृक्षराम (21 साल) मंगलवार सुबह चरौटा कटाई के लिए निकला, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। फिक्रमंद पंडो परिवार खोजबीन में निकले तो तालाब के पानी में उसकी लाश दिखी। मृतक हाफपैंट पहना था, इसलिए माना जा रहा है कि चरौटा काटने के बाद तालाब में नहाते समय वह डूबा होगा।

वहीं, दूसरा मामला लैलूंगा से लगभग 40 किलोमीटर दूर ग्राम टूरटुरा का है। भुवनेश्वर पैकरा आत्मज मनीजर (35 वर्ष) रविवार सुबह अपने घर से तकरीबन 200 मीटर दूर शत्रुघन के खेत स्थित कुएं में नहाने के लिए गया था। दोपहर से शाम घिरने पर भी भुवनेश्वर की घरवापसी नहीं हुई। ऐसे में परेशान पैकरा परिवार ने गांव सहित आसपास काफी खोजबीन की, पर वह नहीं मिला। मंगलवार शाम कुछ बच्चे खेलते हुए कुएं के पास गए तो उन्होंने भुवनेश्वर की तैरती लाश देखी। परिजनों का कहना है कि भुवनेश्वर मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था, लिहाजा माना जा रहा है कि मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण कुएं में समाने से उसकी जिंदगी खत्म हो गई है।

Recent Posts