खबर का हुआ असर : महालक्ष्मी और मां शारदा मिनरल्स सहित 7 क्रशर किया गया सील..4 वाहनों पर भी खनिज विभाग की कार्यवाही…
रायगढ़। सारंगढ़ अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत गुडेली में माइनिंग विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही । वही रायगढ़ से खनिज अधिकारी राकेश वर्मा और उमेश भार्गव अपने दल बल के साथ निकले हुए थे , तभी उन्होंने गुडेली पहुंचा और चार गाड़ियों पर तो पहले ताबड़तोड़ कार्यवाही किये । उसके बाद क्रेशरों का नंबर आया जिसमें एक के बाद एक करके उन्होंने सात क्रेशर को सील कर दिया । वही हम आपको बता दें कि हाल ही दिनों में हमने खबर प्रकाशित किया था कि महालक्ष्मी क्रेशर मंत्री के दम पर क्रेशर चला रहा है । उसके बाद क्या था खनिज अधिकारी ए बारीक इसमें तुरंत निर्देश दिया और कहा कि जो अवैध तरीके से क्रेशर चला रहे हैं उसमें जाकर कार्यवाही करें । महालक्ष्मी क्रेशर की मंत्री गिरी अपने घर में घुस गई क्योंकि जब शासन प्रशासन अपनी औकात पर आएं तो किसी को बख्शा नहीं जा सकता । वही हम आपको बता दें कि जब महालक्ष्मी क्रेशर में माइनिंग विभाग ने दबिश दी , तब खनिज अधिकारी के पास फोन के ऊपर फोन आना चालू हो गया लेकिन खनिज अधिकारी राकेश वर्मा और उमेश भार्गव ने एक की ना सुनी और क्रेशर को ताला जड़ दिया । मंत्री गिरी धरी की धरी रह गई और अमन की दीपक महालक्ष्मी क्रेशर बुझ गई , मतलब क्रेशर को सील कर दिया गया है । वही कहते हैं ना सरकारी काम में देर है मगर अंधेर नहीं । इसी क्रम में खनिज अधिकारी राकेश वर्मा और उमेश भार्गव ने कमाल दिखाते हुए क्रेशरों को सील कर दिया गया है । आज माइनिंग विभाग ने साबित कर दिया कि अगर अधिकारी अपने पर आ जाएं तो ना मंत्री का चलता है और ना ही किसी नेता का , हालांकि यह कहता फिर रहा है कि मैं मंत्री का आदमी हूं लेकिन मंत्री को सिर्फ बदनाम करने में लगा है अगर मंत्री का आदमी रहता तो इसका क्रेशर सील नहीं हो पाता । यह तो वही कहावत हो गई खोदा पहाड़ निकला चूहा । वही कहा गया है कि तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरुद्ध कई धाराओं में से संबंधित एफआईआर होगा । क्रेशरों को सील कर दिया गया है और गाड़ियों को भी ज़ब्त करके बेरियर में खड़ा करा दिया गया है । क्रेशरों के सील होते ही यहां के क्रेशर मालिकों में हड़कंप सी मच गई है । कईयों के तो मुंशीर माइनिंग अधिकारियों को आते देख क्रेशर को ताला जड़कर निकलते बने और नौ दो ग्यारह हो गए । इन क्रेशरों को दिया गया नोटिस और मांगा गया तीन दिनों में जवाब – भवानी मिनरल्स , , महालक्ष्मी क्रेशर (मंगल स्टोन), माँ शारदा मिनरल्स , मंगल स्टोन , महेश केडिया और एक क्रेशर ।

*क्या कहते हैं खनिज अधिकारी ए बारीक:-*
खनिज अधिकारी ए बारीक ने हमारे संवाददाता हेमेंद्र जायसवाल को बताया कि आज हमारे दोनों खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव और राकेश वर्मा को गुडेली क्रेशर निरीक्षण के लिए भेजे हुए थे । उन्होंने कहा क्रेशरों में अनिमियतता पाए जाने पर क्रेशरों को सील कर दिया गया है और तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है ।
*क्या कहते हैं खनिज अधिकारी उमेश भार्गव :-*
जब इस संबंध में हमने खनिज अधिकारी उमेश भार्गव से संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि हमारे खनिज अधिकारी बीके चंद्राकर और हमारे सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के मार्गदर्शन में हम गुडेली की ओर रवाना हुए थे । इसी क्रम में हमने 4 गाड़ियों पर कार्यवाही की है और सात क्रेशरों को भी सील कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि हमने क्रेशर मालिकों को तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है , उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
