रायगढ़: मुख्यमंत्री की फटकार भी बेअसर: पहले 15 अक्टूबर से सड़कों का काम हर साल शुरू कराने की बात, अब एक नवंबर का निकाल रहे मुहूर्त….
जिले में सड़कों की खराब हालत पर मुख्यमंत्री ने सितंबर के बीच में नाराजगी जताई थी। पीडब्ल्यूडी सचिव ने अफसरों की बैठक लेकर रायगढ़ और आसपास की सड़कों को तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिए थे। इंजीनियर इन चीफ को हटाया गया। अफसरों ने कार्रवाई के डर से तब कहा कि हर हाल में सड़कों का काम 15 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा। फटकार का असर अब हवा हो गया है। अब विभाग ने नया मुहूर्त निकाल दिया है। अब विभाग 1 नवंबर से काम कराने की बात कर रहा है।
जिले में पीडब्ल्यूडी की सड़कें खराब हैं। मरम्मत की मांग पर लगातार आंदोलन और पदयात्रा तमाम विरोध के बावजूद सड़कों का निर्माण शुरू नहीं हो रहा है। ठेकेदारों ने एक दो जगहों में गडढ़ों और डब्ल्यूबीएम करने का काम शुरू किया, फिर रफ्तार फिर धीमी हो गई। विभाग के एसडीओ, इंजीनियरों ने कहा सड़क बनाने ठेकेदारों को कह रहे हैं, लेकिन वे नहीं सुनते हैं। बार बार काम शुरू करने या तेज गति से काम शुरू करने के बावजूद ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। दरअसल जिन लोगों ठेका लिया है, वह बड़ी कंपनियां हैं।
ये कंपनियां केंद्र या राज्य में नेताओं से लिंक रखती हैं। रायगढ़ सराईपाली हाइवे का काम सात साल से पूरा नहीं हुआ। इस सड़क का निर्माण पूरा कराने के लिए कलेक्टरों और राज्य के नेताओं ने जोर लगा लिया, लेकिन किसी की नहीं चली। यही हाल अब ठेका लेने वाली कंपनियों का है। किसी फटकार नसीहत का कोई असर नहीं हो रहा है। इस हफ्ते में पीडब्ल्यूडी विभाग के ईएनसी और चीफ इंजीनियर फिर से रायगढ़ पहुंच रहे हैं।
भाजयुमो की चेतावनी नवंबर से फिर शुरू करेंगे आंदोलन इधर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि खराब सड़कों को लेकर हम लगातार विरोध कर रहे हैं। पदयात्रा भी की थी, आने वाले दिनों में कलेक्टर से मुलाकात करेंगे। प्रशासनिक अफसरों ने ही आश्वासन दिया था कि काम अक्टूबर में किसी भी हालत शुरू हो जाएगा, लेकिन शुरू नहीं हुआ। अगर काम नहीं हुआ तो नवंबर में फिर आंदोलन करेंगे।
बारिश के बाद त्योहार भी खत्म, काम शुरू नहीं किया, स्थिति जस की तस
इधर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव से लेकर स्थानीय स्तर कलेक्टर तक के अफसरों ने किसी भी हालात में 15
अक्टूबर तक काम शुरू कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद गेरवानी और घरघोड़ा जाने वाले रोड में गडढ़ों को भरकर समतलीकरण कर दिया, लेकिन काम भी फिर रुक गया। अफसर कह रहे हैं कि छठ और दीपावली की वजह से लेबर अपने अपने गांव चले गए हैं। उनके लौटने के बाद ही सड़क निर्माण शुरू करेंगे।
खरसिया धरमजयगढ़ रोड़ पर काम शुरू नहीं, अटका टेंडर
खरसिया धरमजयगढ़ रोड़ में काम शुरू नहीं हो पाया है। यह काम 2022 तक पूरा करना था। सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। सबसे ज्यादा रोजाना 1 हजार से ज्यादा गाड़ियों
की आवाजाही रहती है, लेकिन सड़कें नहीं बनने से धूल से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। सड़क बनाने वाली कंपनी टर्मिनेट करने प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन वह मामला फिर आगे नहीं बढ़ा, अभी उसी कंपनी को ही काम करने कहा है। मिलूपारा से लेकर तमनार की सड़क खराब है, लेकिन उसका टेंडर ही दो माह से रायपुर में फंसा हुआ है।
1 नवंबर से सड़क का काम किसी भी हालात में शुरू हो जाएगा
सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन रफ्तार धीमी है। ॥ नवंबर से काम में तेजी आएगी। लगातार त्यौद्वरों की वजह से भी काम प्रभावित हुआ। हम भी हर हफ्ते या 15 दिनों में रायगढ़ सड़कों का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी फिर से ईएनसी और मैं सड़कों का निरीक्षण करने आएंगे। काम की लगातार मानिटरिंग की जा रही है। (बीएस कोर्राम, चीफ इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी बिलासपुर संभाग )
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
