टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने सरपंचों को मिला जिम्मा…. 24 जुलाई को चलेगा महा टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण..

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह ने आज कोविड टीकाकरण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी विकासखण्डों के सरपंच व सचिवों से बात की। इसमें मुख्यत: ऐसे गांव शामिल थे जहां टीकाकरण की दर कम है। कलेक्टर श्री सिंह ने इन गांव के प्रतिनिधियों के चर्चा कर कम टीका लगने के कारणों की समीक्षा की और इन गांवों में टीकाकरण तेजी से पूरा करने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। इस दौरान सभी ब्लॉकों से शत-प्रतिशत टीकाकृत गांवों के सरपंच व सचिवों को भी उनकी रणनीति व अनुभव साझा करने के लिए जोड़ा गया था। जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल भी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए। 24 जुलाई को सारंगढ़ व लैलूंगा के कम टीकाकरण वाले दो-दो सेक्टरों में पुन: महा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड महामारी को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण ही सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। कोविड के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बुजुर्ग से लेकर जवान सभी इसकी चपेट में आये हैं। ऐसे में जल्द सभी लोगों का टीकाकरण करवा कर हम लोगों को सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहली लहर के मुकाबले बुजुर्ग इस लहर में कम प्रभावित हुए हैं, इसका कारण उन्हें टीका लगना रहा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाकर हम लोगों की जान बचा सकते है और आज के समय में इससे बड़ा कोई दूसरा काम नहीं हो सकता है। सभी को इसमें पूरी सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी यदि किसी को कोविड होता है तो उसके अस्पताल पहुंचने की संभावनाएं न्यूनतम हो जाती हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सरपंचों से कहा कि 26 जून को जिले में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिसमें 1 लाख 43 हजार टीके लगे। उस एक दिन करीब 150 से अधिक पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा हुआ। आज की स्थिति में लगभग 250 पंचायतें पूर्ण टीकाकृत है। प्रदेश में पहला लक्ष्य अनुसार पूर्ण टीकाकृत विकासखंड भी जिले का ही तमनार ब्लॉक है वहीं किरोड़ीमल नगर पहला पूरा टीका लगाने वाला नगरीय निकाय है। ऐसे में बाकी पंचायतों को भी पीछे नही रहना है। आप सभी अपने गांवों में लोगों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोविड की आगामी संभावित लहर से निपटने गांव तभी सुरक्षित होंगे जब वहां सभी पात्र लोगों को टीका लग जाएगा।
24 जुलाई को 4 सेक्टरों में चलेगा महा टीकाकरण अभियान-
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सरपंचों को बताया कि 24 जुलाई को जिन सेक्टरों में टीकाकरण की गति धीमी है वहां महा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें सारंगढ़ के भेड़वन व कोसीर और लैलूंगा के राजपुर व मुकडेगा ये दो-दो सेक्टर शामिल है। इसके लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र लेवल पर जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है। टीम में ग्राम स्तर के सभी विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे। अभियान में कम टीकाकरण वाले 41 गांवों में फोकस किया जाएगा।
कुछ की समझदारी से पूरे गांव को मिला फायदा-
बैठक में सभी विकासखण्डों के दो-दो ऐसे गांवों के प्रतिनिधियों को भी जोड़ा गया था जहां शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। इन गाँवों के सरपंचों ने बताया कि लोगों से उनके घरों में जाकर व्यक्तिगत संपर्क किया गया। टीकाकरण के पहले चरण में 60 व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों टीकाकरण करवाना था। इनमें से कई लोग तो शुरू में हिचके लेकिन कुछ ने टीका लगवाया। जो बाद में दूसरों के लिए उदाहरण बने। गांव में जब भी कोई बोलता कि टीका लगवाने से हमें कुछ हो जाएगा या हम बीमार पड़ जाएंगे तो टीकाकृत लोग सामने आकर अपना अनुभव बताते थे। जिससे गांव में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी, और जब 18 प्लस को टीके लगने चालू हुए तो भी यही फार्मूला काम आया। इस प्रकार शुरुआत में कुछ लोगों की समझदारी का फायदा बाद में पूरे गांव को मिला। कलेक्टर श्री सिंह ने यह जानकर जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की सराहना की। साथ ही कम टीकाकृत गांवों में लोगों को इसी प्रकार अपने गांवों में लोगों को समझाने की बात कही। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बारे में कोई भ्रामक जानकारी फैलाता है तो तत्काल सूचना दें, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

