छत्तीसगढ़-लॉकडाउन के दौरान बेच दी ब्रांडेड शराब की 500 पेटियां? जमीन निगल गयी या आसमान…!
रायपुर: एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार शराब की होम डिलीवरी कर रही है तो वहीं, दूसरी ओर राजधानी रायपुर के एक प्रीमियम शराब दुकान से 500 पेटी शराब गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ऑडिट में महंगी शराब की करीब 500 पेटी में गड़बड़ी होने का खुलासा हुआ है। वहीं, शराब की पेटी गायब होने के बाद सवाल उठाए जा रहे हैं कि शराब जमीन निगल गई या आसमान ?
मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थिति शराब दुकान में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी है। वहीं, जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि यहां से 500 पेटी महंगी शराब गायब है। शराब की पेटियां गायब होने के बाद ये आशंका जताई जा रही है कि शराब की पेटियों को लॉकडाउन के दौरान चोरी छिपे बेच दिया गया है। वहीं, इस मामले में एक होटल व्यवसायी के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, इस बात का खुलासा होना बाकि है कि इस कांड में अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं या नहीं।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राजधानी में शराब की धड़ल्ले से तस्करी हुई है। इस दौरान 900 रुपए की शराब 2500 रुपए तक बेची गई है और 2 हजार रुपए की शराब को 4000 रुपए तक में बेचा गया है। गौर करें तो पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान शहर के कई बड़े होटलों और पब में शराब की पार्टी का खुलासा हुआ था। मामले में खुलासा होने के बाद भी पुलिस ने भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पिछली बार भी एक होटल कारोबारी की संलिप्तता सामने आई थी।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
