रायगढ़:कट्टे की नोक पर ट्रेलर ड्रायवर का अपहरण कर अज्ञात बन्दुकधारी लूट ले गये 33 टन सरिया समेत ट्रेलर…..चक्रधरनगर पुलिस की मुस्तैदी पर घटना के चंद घंटों के भीतर हथियार समेत पकड़े गये 04 आरोपी…..

रायगढ़ । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी श्री लखन पटले एवं सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा लूटपाट के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में लूटपाट के आरोपियों को लूट की पूरी मशरूका व हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है ।दिनांक 01-02/10.2022 की दरम्यानी रात्रि एमएसपी फैक्ट्री पार्किंग पर ट्रेलर के भीतर सो रहे ड्रायवर पर चार अज्ञात आरोपी देशी कट्टा अडाकर, मारते पीटते हुए ट्रेलर में लोड 33 टन सरिया (छड़) समेत ट्रेलर लूटकर खरसिया-रायगढ़ हाईवे की ओर भागे और जहां कुछ आरोपी ड्रायवर को बंधक रख ट्रेलर से 44 क्विंटल सरिया को अन्यत्र स्थान में डम्प कर घटना किसी को नहीं बताने की धमकी देकर वाहन चालक को छोड़ दिये । मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल जिले से बारह आने-जाने वाले सभी मार्गों में नाकेबंदी कर अपने सक्रिय सूचनातंत्र के जरिये अपहरणकर्ता का पता लगाये और एक बड़ी लूट की घटना को सफलतापूर्वक चंद घंटों के भीतर पटाक्षेप कर आरोपियों से लूट के पूरी मशरूका, घटना में प्रयुक्त हथियार, बाइक, रॉड, मोबाइल की जप्ती कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
घटना के पीड़ित ट्रेलर ड्रायवर राजकुमार सोनी पिता बालकृष्ण सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी कगोड थाना रामनगर जिला उधमपुर (जम्मू कश्मीर) बताया कि 22-23 साल से वाहन चला रहा है । वर्ष 2015 से रायगढ आकर जेबीआर ट्रांसपोर्ट गोरखा में ट्रेलर चला रहा है । दिनांक 01/10/2022 को ट्रांसपोर्ट के ट्रेलर क्रं. सीजी 13 एल. ए. 3079 में एमएसपी फैक्ट्री जामगांव से 33 टन सरिया (छड) 25 एमएम का लोड करवाकर शाम करीब 07:00 बजे फैक्ट्री से निकला और फैक्ट्री के पास पार्किंग में गाड़ी खडी कर रात को खाना खाकर गाडी के कबिन में सोया था । रात्रि करीब 10:30-11:00 बजे के बीच ट्रेलर के दोनो गेट में 2-2 व्यक्ति चढ़कर इसे डराने-धमकाने लगे जिसमें से एक व्यक्ति देशी कट्टा कनपट्टी में अडाकर डराया गाड़ी को सरिया समेत लूटकर ले जाने की धमकी दिया और चारों मारते-पीटते गाड़ी चलाने को कहने पर गाड़ी चलाते हुए हाईवे की ओर आगे बढा । आरोपियों द्वारा गाड़ी का GPS तोड दिये, मोबाइल भी छिन लिये थे । ट्रेलर के पीछे-पीछे 2 मोटर सायकल में आरोपीगण आ रहे थे । कोतरारोड रेल्वे कासिग के आगे ट्रेलर से उतार दिये और आरोपियों में से एक व्यक्ति ट्रेलर चलाते हुए सरिया लोड़ ट्रेलर को आगे लेकर गया । काफी देर बाद जोरापाली मेनरोड में ट्रेलर लेकर आये जहां इसे बंधक रखे थे । सुबह भोर में आरोपियों ने घटना किसी को नहीं बताने की धमकी देकर मोबाइल लूटकर भाग गये । गाडी को देखने पर माल कम लगा तो गाड़ी मालिक को बताया । गाड़ी मालिक आकर गाड़ी को कांटा (वजन) कराने पर 44 क्विंटल सरिया (छड़) कीमत 3,50,000 रूपये का कम था जिसे अज्ञात बंदुकधारी लूट कर भाग गये थे ।आरोपियों से ट्रेलर समेत लूटा हुआ सरिया, 1 देशी कट्टा, 2 बाइक, मोबाइल, लोहे के रॉड की जप्ती…..
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

