सारंगढ़ – सरिया : जमीन पर सो रहे युवक को विषधर ने डसा, हॉस्पिटल मे हुई मौत, रेंगते मौत से सावधान…

IMG-20221001-WA0011.jpg

बरमकेला: मौसम में इस बार लगातार उमस भरी गर्मी का वातावरण बना हुआ है। ऐसे माहौल में रेंगते मौत का कहर जारी है। बीती रात को समीपस्थ ग्राम धोबनीपाली में एक ग्रामीण युवक को जमीन पर सोना महंगा पड गया। जहरीले सांप ने उसके दाहिने पैर के पिर्रा को काट लिया और इलाज के दौरान जिलाअस्पताल में मौत हो ग ई।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को खाना खाकर जमीन पर सो रहे धोबनीपाली थाना सरिया निवासी वासुदेव सिदार पिता यार उम्र 35 वर्ष को किसी जहरीले सांप ने उसके दाहिने पैर के पिर्रा को काट लिया। कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली तो ग्रामीण युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला पहुंचाए लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रायगढ रिफर कर दिया गया । बताया जाता है कि पीडित युवक रास्ते में सर्प के जहर का असर पूरे शरीर पर फैल गया था ।जहां इलाज के दौरान ग्रामीण की मौत हो ग ई। गुरुवार दोपहर को शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया।

बच्चे हुए अनाथ

सर्प दंश से मृत युवक की पत्नी विद्या बाई का पांच वर्ष पहले बीमारी में मौत हो चुकी है । जिसके दो बच्चे 12 वर्षीय रितेश व 8 वर्षीय श्वेता का लालन पालन वासुदेव मेहनत मजदूरी करके कर रहा था। अब उसके मौत हो जाने से बच्चों के सर से पहले मां और अब बाप का सहारा चला गया । हालांकि मृतक की अंतिम क्रियाकर्म उसके परिजनों ने की। वही छेवारीपाली सरपंच गायत्री चैतन्य पटेल ने बच्चों को ढाढस देने पहुंचे और जरुरी व्यवस्था कराएं । परिजनों ने तत्काल सहायता राशि दिलाने की मांग की है।

Recent Posts