रायगढ़: मोबाइल बनवाने गई लड़की से नंबर लेकर पहले खिलाया प्यार का गुल, फिर दुकान मे कसम देकर मिटाया हवस, जी भर गया तो करने लगा शादी से इंकार, अब हवालात मे कटेगी दिन रात…

IMG-20221001-WA0010.jpg

रायगढ़। दिनांक 30 सितंबर 2022 को तमनार पुलिस द्वारा युवती से प्रेम संबंध स्थापित कर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक संतोष गुप्ता (29 साल) तमनार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार कल दिनांक 29 सितंबर 2022 को युवती (22 साल) थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 12 फरवरी 22 को मोबाइल दुकान में अपना मोबाईल बनाने दी थी। मोबाइल दुकान वाला मोबाइल बनने के बाद काल करूगा कहकर मोबाइल नम्बर ले लिया। 02 दिन बाद मोबाइल बन गया है कहकर कॉल करने पर दुकान जाकर मोबाइल लेकर आई। उसके दो दिन बाद मोबाइल दुकान वाला कॉल कर अपना नाम संतोष गुप्ता बताया और पसंद करता हूँ बोला। उसके बाद से संतोष गुप्ता के कॉल करने पर उससे बात करने लगी। जुलाई महीने में एक दिन दुकान पर मिलने बुलाया तो गई, तब दुकान में कोई नहीं था, संतोष गुप्ता शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद कई बार संतोष गुप्ता शारीरिक संबंध बनाया। जिसे तुम्हारे मम्मी पापा को बताओ और जल्दी शादी करो कहने पर टाल देता था। तब उसे अपने भैया भाभी को बताओ बोली थी और एक दिन उसके भैया भाभी को दोनों के संबंध बताई। तब संतोष के भैया भाभी बोले जो गलती किया है तो उसको शादी करना पड़ेगा या तो सजा भुगतना पडेगा। इसकी जानकारी संतोष गुप्ता को होने पर संतोष गुप्ता क्‍यों मेरे घरवालों को बताई कहकर नाराज हो गया और अब शादी नहीं करूंगा जो करना है कर ले कहकर साफ इंकार कर दिया है। युवती के आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध धारा 576 170८ को अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे के नेतृत्व में दबिश देकर आरोपी संतोष गुप्ता पिता चन्द्रभूषण प्रसाद गुप्ता उम्र 29 साल निवासी माघीमडया थाना रामकोला जिला कुशीनगर (उ.प्र.) हा.मु. उर्जानगर तमनार को हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक नग रेड मी कंपनी का टच स्क्रीन वाला मोबाईल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Recent Posts