रायगढ़: प्रशासनिक अनदेखी का शिकार रायगढ़ मे रोड बेहाल, नेताओं से उम्मीद नही इसलिए मां बंजारी से विनती – ” तोर रद्दा ल बनवा दे ओ दाई, माता बंजारी ओ”… गायक राकेश शर्मा इस भजन के माध्यम से मां बंजारी से की सड़क बनवाने की विनती..

रायगढ़: खराब सड़क को सुधारने के लिए आज तक अपने जिले में हड़ताल,चक्काजाम, आंदोलन,धरना प्रदर्शन,पद यात्रा करते हुए देखा और सुना जरूर होगा। लेकिन अब एक गायक ने भजन गीत के माध्यम से सड़क मरम्मत करने की विनती मां बंजारी से की है। गायक कार कोई और नहीं बल्कि खराब सड़कों का द्वंश झेल रहे शहर के ही राकेश शर्मा जी है। जिन्होंने 20 घंटे पूर्व अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें उन्होंने गाने के साथ एक्टिंग भी की है। वीडियो के माध्यम से राकेश शर्मा ने मां बंजारी से गुहार लगाते हुए सड़क पर चलने से होने वाली परेशानी को भी बतलाया है।
आपको बता दे कि जिले की बदहाल सड़क से सभी परेशान है। आए दिन लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन,हड़ताल कर सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है। सत्ता के विपक्षियों द्वारा भी लगातार खराब सड़क को मुद्दा बनाया जा रहा है। सड़क मरम्मत के लिए पदयात्रा की जा रही है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी सीएम से सड़क की शिकायत हो चुकी है। लेकिन बारिश रोड़ा बन रही है। अधिकारियों के द्वारा एक ही रट हटाया जवाब मिल रहा है, बारिश बंद होने के बाद ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हो पाएगा।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

