सारंगढ़ – बिलाईगढ़: चोरों के हौसले बुलंद, सुने मकान को बना रहे निशाना, इस बार साहु परिवार हुवा शिकार….

सारंगढ़: चोरों को कानून का कोई भय नही रहा एक वक्त जहाँ सारंगढ़ बिलाईगढ़ सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता था वहीं अब आये दिन चोरी की खबरों से आम जन मे डर का माहौल व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ थानांतर्गत ग्राम सुतीऊरकुली में रहने वाला अनिल कुमार आत्मज रामचरण साहू (50 वर्ष) कमाने खाने के सिलसिले में बीवी बच्चों के साथ विगत अगस्त को जाने के दौरान घर में ताला लगाते हुए भाई गंगाराम को चाबी दिया था। सारंगढ जिले से निकलकर साहू परिवार हैदराबाद में कामकाज भी करने लगा।
बीते हफ्ते नरेश साहू ने फोन कर अनिल को सूचना दी कि उसके सूने घर का सन्दिग्ध परिस्थितियों में ताला टूटा है और कमरे में सामान भी बिखरा है। ऐसे में बदहवास अनिल ने गांव वापस आकर घर पहुंचा तो खुद को चोरी कांड का शिकार पाया। बदहवास अनिल ने घर का जायजा लिया तो खुलासा हुआ कि उसके जाने के बाद अज्ञात चोर ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए आलमारी में रखे 5 माशा सोने का टॉप्स, 2 मोगमोती, फुल्ली, चांदी का बाजूबंद, हाफ करधन, बिछिया और अगूठी जैसे हजारों का कीमती आभूषण गायब थे। यही वजह है कि जमापूजी से खरीदे कीमती जेवरों की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अनिल ने थाने जाकर आपबीती बताई। बहरहाल, भादंवि की धारा 457, 580 के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण किया कर मामले को जांच मे ली है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

