सारंगढ़ – बिलाईगढ़: चोरों के हौसले बुलंद, सुने मकान को बना रहे निशाना, इस बार साहु परिवार हुवा शिकार….

IMG-20220928-WA0023.jpg

सारंगढ़: चोरों को कानून का कोई भय नही रहा एक वक्त जहाँ सारंगढ़ बिलाईगढ़ सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता था वहीं अब आये दिन चोरी की खबरों से आम जन मे डर का माहौल व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ थानांतर्गत ग्राम सुतीऊरकुली में रहने वाला अनिल कुमार आत्मज रामचरण साहू (50 वर्ष) कमाने खाने के सिलसिले में बीवी बच्चों के साथ विगत अगस्त को जाने के दौरान घर में ताला लगाते हुए भाई गंगाराम को चाबी दिया था। सारंगढ जिले से निकलकर साहू परिवार हैदराबाद में कामकाज भी करने लगा।
बीते हफ्ते नरेश साहू ने फोन कर अनिल को सूचना दी कि उसके सूने घर का सन्दिग्ध परिस्थितियों में ताला टूटा है और कमरे में सामान भी बिखरा है। ऐसे में बदहवास अनिल ने गांव वापस आकर घर पहुंचा तो खुद को चोरी कांड का शिकार पाया। बदहवास अनिल ने घर का जायजा लिया तो खुलासा हुआ कि उसके जाने के बाद अज्ञात चोर ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए आलमारी में रखे 5 माशा सोने का टॉप्स, 2 मोगमोती, फुल्ली, चांदी का बाजूबंद, हाफ करधन, बिछिया और अगूठी जैसे हजारों का कीमती आभूषण गायब थे। यही वजह है कि जमापूजी से खरीदे कीमती जेवरों की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अनिल ने थाने जाकर आपबीती बताई। बहरहाल, भादंवि की धारा 457, 580 के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण किया कर मामले को जांच मे ली है।

Recent Posts