रायगढ़

सुघ्घर रायगढ़–शहर को भूख से बचाने निगम के कर्मचारी बना रहे राशन पैकेट…पार्षदगण बांट रहे घर घर जाकर..कलेक्टर और आयुक्त जनता के नज़र में फरिश्ता…

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ – जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे के द्वारा लॉकडाउन लगने के बाद मजदूर एवं जरूरतमंदों को नगर निगम परिसर में सुखा राशन पैकेट लगातार वितरण किया जा है जिसमे 15 से 20 पार्षदों ने अपने निधि से वार्डो में सुखा राशन देने सहमति दी है।जिन्हें निगम के कर्मचारियों द्वारा पैकेट बनाकर पार्षद के घर भेजा जा रहा है जहाँ वार्डवसियो को अपने वार्ड में ही राशन पैकेट प्राप्त हो रहे है

विदित हो कि कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में सी एस आर मद के 5 लाख रु से शहर के हर जरूरतमंद को उनकी जरूरतें पूरी की जा रही है चाहे वह राशनकार्ड धारी हो या ना हो उसे इस महामारी काल मे जो भी आवश्यकता है उस तक पहुचाई जाएगी।नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के निर्देशन में नगर निगम द्वारा रेलवे कुली ,दिहाड़ी मजदूर ,चमड़ा गोदाम के मजदूर, कोरोना पॉजिटिव आए हुए लोगों को लगातार राशन दिए जा रहे है।

वही निगम परिसर में स्थानीय मजदूर के साथ दूसरे प्रान्त के मजदूर एवम जरूरतमंदो को सुखा राशन पैकेट का वितरण भी किया गया।वही नगर निगम के पार्षदों द्वारा पार्षद निधि जी गई मांग के आधार पर नगर निगम उन्हें राशन पैकेट बनाकर दे रही है जिसे वह जरूरतमंद को अपने वार्डों में पैकेट वितरण कर रहे है। और इस महामारी में उनका सहयोग कर रहे है
।पार्षद निधि द्वारा दिए जा रहे सूखा राशन पैकेट में 5 किलो आटा, दाल ,सोयाबीन ,बड़ी ,नमक, तेल, मिर्च, मसाला ,चना आदि सामग्रियां दी जा रही हैं ।
जिन पार्षदों ने वर्तमान में राशन पैकेट अपने पार्षद निधि से मांग की है उनके लिये पैकेट बनकर लगातार भेजे जा रहे है

आयुक्त द्वारा स्वयं राशन पैकेट का जांच किया जा रहा है कि खराब क्वालिटी का राशन किसी को भी न जाए।वही राशन सामग्रियों के पैकिंग देख रेख लोडिंग ट्रांसपोर्टिंग का कार्य निगम के राजस्व विभाग के हरिकेश्वर लकड़ा,ऐनुवेलम सिटी मिशन मैनेजर केदार पटेल और सब इंजीनियर विजेंद्र गुप्ता को दी गई है जिनके साथ एनयूएलएम के विशाल स्वर्णकार,दीपक पटेल,माया वर्मा ,सुबोध चौहान ,प्रियंका, सूखा राशन वितरण में सहभागी रहे।

नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि पहले भी और अब भी नगर निगम हमेशा हमारे सूत्र वाक्य कि रायगढ़ नगर निगम के सीमा में कोई भी भूखा नहीं सोएगा इसके लिए हमने 3000 से अधिक राशन पैकेट तैयार कर लिए हैं और वितरित भी किए हैं 15 से 20 पार्षदों की जो मांग आई थी फुल फील कर दी गई है जैसे जैसे उनके मांग रहे हैं हम उनको पूर्ति करते जा रहे हैं इस स्टैंडर्ड पैकेट में लगभग ₹550 का खाद्य सामग्री है जिसमें चावल दाल तेल आटा चना सोयाबीन बड़ी मसाला हल्दी आदि है जो छोटे परिवार की आपूर्ति के हिसाब से 14 दिन के लिए पर्याप्त रूप से से दी जा रही है और इसमें कहीं कोई समस्या नहीं है जनप्रतिनिधियों ने पार्षद निधि खोला है अपने द्वार राशन के लिए खोल दिए हैं वहीं कलेक्टर सर से हमने सीएसआर मद से भी 5 लाख की राशि प्राप्त कर लिया है और इसमें अच्छी व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा बनी रहे इसलिए वेंडर भी अलग-अलग सेलेक्ट किए हैं जो कलेक्टर के आधार पर तहसीलदार का दर निर्धारित किए गए हैं जो जेल में हॉस्टल में चलता है उसी रेट पर हमने बाजार में दरें बुलाई है और मैं खुद इस वस्तु स्थिति का परीक्षण कर रहा हूं ताकि सामान की क्वालिटी बेहतर मिल सके रायगढ़ नगर निगम में अगले 3 से 4 दिनों में राशन के सारे मांग घर घर जाकर द्वार द्वार जाकर पूर्ण कर दिए जाएंगे।

राजस्व विभाग के हरिकेश्वर लकड़ा ने बताया कि आयुक्त महोदय के निर्देशन में जैसे-जैसे पार्षद लोगों का मांग पत्र आते जा रहा है पार्षद निधि से मांग कर रहे हैं उस हिसाब से हम राशन पैकेट तैयार करके पार्षद के माध्यम से ही जरूरतमंदों को वितरण करा रहे हैं और वितरण करने के कार्य में एक प्रारूप बना दिए हैं जिसमें हितग्राही अपना नाम हस्ताक्षर दे रहे हैं इसके पावती करते हुए हम लोग वितरण करा रहे हैं उस पावती को स्पष्ट रूप से सूचना पटल पर भी दिखा रहे हैं ताकि इस कार्य मे अनियमितता ना हो। वर्तमान में नगर निगम एनुवेलेम से राशन पैकेट बनाने में लगभग 10 से 12 कर्मचारी लगे हैं जल्द से जल्द पैकेट बनाना और भेजना हमारा उद्देश्य है जरूरतमंदों को और राशन कार्ड से वंचित लोगों को भी राशन देने का भरसक प्रयास कर रहे हैं ताकि शहर में कोई भी भूखा ना रहे।

नगर निगम ऐनुवेलम सिटी मिशन मैनेजर केदार पटेल ने बताया कि जिस दिन से राशन के पैकेट बनाए जा रहे हैं हमारे ऐनुवेलम विभाग के कर्मचारियों ने अपनी पूरी ऊर्जा के साथ इस कार्य को अंजाम दिया है और आज भी लगातार लगे हुए हैं आज हम सब की छोटे से प्रयास से शहर के जरूरतमंद भूखे नहीं रहेंगे राशन पैकेट में हमने दाल चावल तेल हल्दी मिर्च मसाला सोयाबीन बड़ी चना आदि सामग्रियां पैक की है जो छोटे परिवार के लिए लॉक डाउन की अवधि के लिए पर्याप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *