रायगढ़

रायगढ़: एसपी हो तो ऐसा ! जुआ-सट्टा प्रतिबंधित करने एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर चलाया गया अभियान…जिले के कई थानाक्षेत्र में सट्टा पर हुई कार्रवाई, सट्टा-पट्टी लिखने वाले 25 आरोपी आये पुलिस की पकड़ में, नकद ₹23,645 जप्त…..

रायगढ । एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक मीना द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं कबाड़ पर सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । श्री मीना द्वारा किसी भी थाना क्षेत्र से जुआ सट्टा, अवैध कबाड़ कारोबार , अवैध शराब बिक्री की शिकायत पाए जाने पर संबंधित थाना, चौकी प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना बताया गया है । कल विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा के विरुद्ध अभियान स्वरूप कार्यवाही किया जा रहा है। कल दिनांक 21.09.20 22 को जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा सहित विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा पट्टी लिखने वालों पर कार्यवाही किया गया है, आज देर शाम तक जिले में *कुल 25 व्यक्तियों पर सट्टा की कार्यवाही करते हुए नगदी रकम ₹23,645 के साथ सट्टा सामग्री एवं सट्टा पर्ची जब्त किया गया* है। वहीं बीते रात दिनांक 22.09.2022 के 01:20 बजे थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक दिलीप भानु के हमराह आरक्षक विक्कु सिंह ठाकुर, चन्द्र कुमार बंजारे, शांति मिरी, डोमन सिदार, श्याम सुंदर साहू द्वारा मुखबिर सूचना पर जामगांव कोलाईबहाल स्कूल मैदान में लाईट के नीचे 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआडियान (1) सतीश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 37 वर्ष साकिन महापल्ली थाना चक्रधरनगर (2) राहुल चौहान पिता प्रेम चौहान उम्र 30 वर्ष साकिन कोलाईबहाल थाना चक्रधरनगर (3) विजय यादव पिता हरि अर्जुन यादव उम्र 37 वर्ष साकिन महापल्ली थाना चक्रधरनगर (4) शेख शाबिर पिता मरहूम शेख कादिर उम्र 32 वर्ष साकिन जामगांव कोलाईबहाल (5) आरूष चौहान पिता शुकलाल चौहान उम्र 25 वर्ष साकिन जामगांव स्टेशन बेहरापाली (6) ललित कुमार सहिस पिता स्व. घुराउ सहिस उम्र 52 वर्ष साकिन जामगांव कोलाईबहाल (7) अजम्बर चौहान पिता सुन्दरी चौहान उम्र 35 वर्ष साकिन कोलाईबहाल को रंगे हाथों घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके फड एवं पास से *जुमला रकम 8390 रू एवं 52 तास पत्ती* जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई किया गया है ।

सट्टा पर कार्रवाई दौरान पकड़े गये आरोपी–

कोतवाली क्षेत्र
(1) मुकेश सिंह जोगी पिता चमन सिह जोगी उम्र 38 वर्ष निवासी रेल्वेबंग्ला पारा रायगढ थाना सिटी कोतवाली रायगढ
(2) अमन सिंह पिता बिनोद सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी दरोगापारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ

चौकी जूटमिल क्षेत्र–
(1) डिलेश्वर साहू पिता मोरित साहू 40 साल कबीर चौक जूटमिल
(2) राहित रात्रे पिता राजू रात्रे 23 साल राजीव गांधी नगर जूटमिल
(3) ‍विजय साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 25 साल फटहामुडा जूटमिल

चक्रधरनगर–
(1) रवि पटनायक पिता स्व. गोविन्द पटनायक उम्र 21 वर्ष निवासी अंबेडकर आवास थाना चक्रधरनगर
(2) पास्कल तिर्की पिता स्व. भुनेश्वर तिर्की उम्र 25 वर्ष निवासी आई. टी.आई. कालोनी अंबेडकर आवास चक्रधरनगर
(3) रंजित रात्रे पिता राजेश रात्रे उम्र 48 वर्ष साकिन गोपालपुर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ
(4) बलदेव दास महंत पिता महेत्तर दास महंत उम्र 22 वर्ष निवासी आई.टी.आई कालोनी थाना चक्रधरनगर

छाल–
(1) आशिफ खान पिता अजीज खान उम्र 52 वर्ष साकिन हाटी थाना छाल
(2) दीपक भारद्वाज पिता प्रेम प्रकाश भारद्वाज उम्र 23 वर्ष साकिन खेदापली थाना छाल

धरमजयगढ़–
(1) नवीन मण्डल पिता सपन मण्डल उम्र 28 वर्ष सा0 दुर्गापुर थाना धरमजयगढ
(2) विजय ठाकुर पिता अमर सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष सा0 सिविल लाईन धरमजयगढ थाना धरमजयगढ

घरघोड़ा–
(1) पंकज बेहरा पिता बाबू लाल बेहरा उम्र 24 वर्ष सा. झरियापाली, थाना घरघोडा
(2) भास्कर गुप्ता पिता प्रतापसिंधु गुप्ता उम्र 21 वर्ष सा. झरियापाली, थाना घरघोडा
(3) भरत निराला पिता राम कुमार निराला उम्र 26 वर्ष सा. वार्ड नं. 04 सतनामीपारा घरघोडा

चौकी खरसिया क्षेत्र–
(1) अनुराग गर्ग पिता पवन गर्ग उम्र 26 वर्ष सा . पुरानी हटरी गंजबाजार खरसिया चौकी खरसिया
(2) पुरुषोत्तम केंवट पिता डोरीलाल उम्र 36 वर्ष सा . पुरानी बस्ती खरसिया चौकी खरसिया
(3) गोपाल वैष्णव पिता स्व पालुराम वैष्णव उम्र 32 वर्ष सा चंदनतालाबपार खरसिया चौकी खरसिया
(4) श्यामु राठौर पिता पुनीराम राठौर उम्र 29 वर्ष सा पुरानी बस्ती खरसिया चौकी खरसिया

लैलूंगा –
(1) घुराऊ राम बंजारे पिता कार्तिक राम बंजारे उम्र 47 साल सा. फोकटपारा इंदिरानगर लैलूंगा
(2) मोजाहिर खान पिता जहुर खान उम्र 38 साल सा0 ब्लाक चौक लैलूंगा
(3) सैफ अली पिता महबुब अली उम्र 26 साल सा0 बंशीधर मार्ग लैलूंगा

तमनार–
(1) विनय पटनायक पिता स्व गोविन्द पटनायक उम्र 38 वर्ष सा. तमनार थाना तमनार
(2) माधव बेहरा पिता बिशीकेशन बेहरा उम्र 40 वर्ष सा0 तमनार थाना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *