बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अगले माह आएंगे रायगढ़, 4 दिनों तक करेंगे अपने फिल्म की शूटिंग! जिंदल एयरपोर्ट और किरोड़ीमल जेएसपीएल रोड पर फिल्माए जाएंगे सीन…इस तारीख को आएंगे रायगढ़…

रायगढ़। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार 02 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक चार दिन सुपरस्टार अक्षय कुमार एक फिल्म की शूटिंग के लिए रायगढ़ में रहेंगे। फिल्म निर्माता ने कलेक्टर रायगढ़ का पत्र लिखकर इसकी विधिवत अनुमति मांगी है। साथ ही शूटिंग के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सूराराई पोतरू की रीमेक है। इसकी शूटिंग जिंदल एयरस्ट्रिप के अलावा किरोड़ीमल जेएसपीएल रोड पर भी की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ सरकार की सराहनीय पहल –
बड़े निर्माताओं और निर्देशकों को छत्तीसगढ़ में फिल्म शूटिंग के लिए बढ़ावा देने सरकार काफी प्रयास कर रही है। उसी का नतीजा है कि पहले सुपरहिट तमिल फिल्म सूराराई पोतरू की शूटिंग रायगढ़ में की गई। अब अक्षय कुमार की दो फिल्मों के लिए रायगढ़ की लोकेशन फाइनल की गई है। पहले तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सूराराई पोतरू के हिंदी रीमेक की शूटिंग रायगढ़ में होने वाली है। 2 से 5 अक्टूबर तक अक्षय कुमार रायगढ़ में रहेंगे। फिल्म में उनके साथ परेश रावल और राधिका मदान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। परेश रावल तो मूल फिल्म में भी थे।
फिल्म के प्रोड्यूसर अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट की ओर से लोकल लाइन प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता ने कलेक्टर रायगढ़ को एक पत्र भेजा है। चार दिनों की शूटिंग के दौरान कुछ सीन जिंदल एयरपोर्ट और किरोड़ीमल जेएसपीएल रोड पर फिल्माए जाने हैं। निर्माता ने कलेक्टर से जरूरी अनुमति और सहायता मांगी है। अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। अक्षय कुमार की एक और फिल्म कैप्सूल गिल की शूटिंग के लिए भी रायगढ़ में लोकेशन फाइनल की गई है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

