छतगीसगढ़: रिश्वत लेते पटवारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी को ओडब्ल्यू/एसीबी ने पकड़ा….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में EOW/ ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते हुए पटवारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई ओडब्ल्यू/एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में एसपी पंकज चंद्रा, एएसपी अमृता शोरी के नेतृत्व में कई गई है। एसीबी यूनिट अंबिकापुर, एसीबी रायपुर की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले 2 कर्मचारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
प्रार्थी ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी कि विद्यालय के वर्ष 2021-22 के मान्यता के नवीनीकरण हेतु जिला शिक्षा कार्यालय सूरजपुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जो वर्तमान में लंबित है। उक्त संबंध में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सूरजपुर में पदस्थ जुगेश्वर प्रसाद, सहायक ग्रेड-02 द्वारा 15,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई। शिकायत का सतयापन कराया गया। प्रार्थी और आरोपी के मध्य 15,000 रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर आज 8 सितम्बर को आरोपी जुगेश्वर प्रसाद, सहायक ग्रेड-2 पिता स्व0 सुदनराम, उम्र-48 वर्ष, को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की कुल रकम 15,000 रूपये लेते जिला कार्यालय के बुक डिपो से पकड़ा गया।
प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका, बनाने के एवज में नीलकमल सोनी, पटवारी, प0ह0नं0 13/18, कोहका भिलाई, जिला-दुर्ग द्वारा 6,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई। शिकायत का सत्यापन कराया गया। प्रार्थी और आरोपी के मध्य 6,000 रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर आज दिनांक 8 सितम्बर को आरोपी नीलकमल सोनी, पटवारी, प0ह0नं0 13/18, कोहका भिलाई, जिला-दुर्ग को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की कुल रकम 6,000 रूपये लेते पटवारी कार्यालय जामुल से पकड़ा गया।
आरोपियों के विरूद्ध धारा-7(क), 12 भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

