महिला काँग्रेस जिलाध्यक्षा रानी चौहान ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत

IMG-20220902-WA0069.jpg

रायगढ़:- कल छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र, किसनहा बेटा, छत्तीसगढ़ के संस्कृति के उद्धारक, यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का संस्कृतिधानी रायगढ़ की पावन धरा पर आगमन हुआ। जिसके लिए समूचा रायगढ़ पलक पावड़े बिछाकर अपने चहेते मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहा था कि, कब हमारे लाडले मुख्यमंत्री हम सबके सामने आए और हम उनका पूरे जोश के साथ स्वागत कर सके। आशा के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के स्वागत के लिए हर कोई ललायित हुआ जा रहा था। और हो भी क्यों ना ? अभी तक के छत्तीसगढ़ में जितने भी मुख्यमंत्री बने हैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय श्री भूपेश बघेल जी हैं।

इसमें रायगढ़ जिला महिला काँग्रेस भी कहाँ पीछे रहने वाली थी। जिलाध्यक्षा रानी चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में महिलाओं का समूह हेमू कालाणी चौक पर पलक पावड़े बिछाए अपने चहेते मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहा था। जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला शहर पहुँचा, वैसे ही महिला काँग्रेस की जिलाध्यक्षा रानी चौहान और उनके सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले को रुकवाकर भूपेश बघेल जिन्दाबाद के गगन चुम्बी नारे लगाए और रानी चौहान सहित सभी महिलाओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उसके बाद रानी चौहान ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की आरती उतारी और तिलक लगाकर उनका रायगढ़ की सरजमीं पर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने भी उनके इस प्रकार अपनत्व की सराहना की और सबको अपने स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। महिला काँग्रेस की टीम रानी चौहान के नेतृत्व में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और लगातार कुछ ना कुछ जनहित और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद कर रही है।

Recent Posts