युवा कांग्रेस नेता ,आशीष जायसवाल ने मुख्यमंत्री रायगढ़ प्रवास में बांधा समा, आग्रह कर अपने साथ ले चले सी.एम को पैदल…..

IMG-20220902-WA0058.jpg

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायगढ़ प्रवास में दौरान युवा कांग्रेस नेता आकाश मिश्रा की मौजूदगी में आशीष जायसवाल की नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस नेता कार्यकताओ ने मुख्यमंत्री का ऐतहासिक स्वागत किया,काफी दिनों के बाद रायगढ़ की युवा राजनिति में युवाओं के जमघट ने अपनी ताकत आशीष जायसवाल ,मनीष देवांगन के नेतृत्व में दिखाई,आशीष जायसवाल एंड कंपनी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को लोइंग से आते वक्त रोड सो स्थल पर पहुँचने से पहले ही रोक डाला, औऱ ढोल तासे,झंडा बेनर कका जिंदा है,की तख्तियो गाजे बाजे के साथ गगनचुंबी नारो से

माहौल ही बदल डाला,मुख्यमंत्री ने भी काफी समय तक रुक कर युवा नेताओ का अभिवादन स्वीकार किया साथ ही युवा कांग्रेस के नेताओ के आग्रह पर मुख्यमंत्री रोड सो प्रारम्भ होने वाले स्थल से पहले ही उनके साथ पैदल निकल पड़े और हेमुकालानी चौक तक पहुचे।

युवा नेताओ की इस आतिशी स्वागत को देख शहर की युवा राजनिति में गर्माहट सी आ गई है,औऱ यह कार्यक्रम सर्वत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।

Recent Posts