रायगढ़: रोजगार अधिकारी के सूने मकान मे चोरों ने बोला धावा,नकदी सहित हजारों रुपए के जेवरात पार…

3-12-780x470.jpg

रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात आरोपी ने रोजगार अधिकारी के सूने मकान में धावा बोलते हुए नकदी सहित हजारों रुपए के जेवरात को पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है कोतवाली क्षेत्र इलाके में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। बीते एक माह में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं घटित हुई है। कुछ सप्ताह पहले एक ही रात शहर के कई दुकानों में चोरी करने वालों का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है
इधर चोरी का सिलसिला जारी है। ताजा मामला शहर के षड़ंगी कॉलोनी से सामने आया है।

पीडि़त रामजीत राम पिता स्व. देवनारायण राम आर्युवेदिक अस्पताल के पास षडंगी कालोनी में मकान नंबर एमआईजी-16 में जून 2020 से रह रहे हैं। वहीं वर्तमान में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। 26 अगस्त की सुबह वो अपने परिवार के साथ गांव कुसमी जिला बलरामुपर गए थे। 29 अगस्त की रात 11 बजे वापस घर आए तो देखे कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। वहीं आलमारी का लॉकर भी टूटा था। अज्ञात चोर आलमारी में रखे नकदी रकम 25000 रुपए, सोने की अंगूठी कुल कीमती 50 हजार रुपए को पार कर दिया था। पीडि़त अन्यत्र स्थान पर आवश्यक ड्यूटी में होने से तत्काल पुलिस को इसकी सूचना नहीं दे पाए थे। बुधवार को उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में की। जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Recent Posts